15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-14 पर गंभीरा सेतु के नीचे मिले मां और अबोध बेटे के लहूलुहान शव

महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा, सीसीटीवी कैमरों के सहारे जांच में जुटी पुलिस, महिला के तन पर चोट के चार व बालक पर दो निशान पाये गये

बीरभूम.

शनिवार सुबह जिले के नलहाटी थाने के नाकपुर आउटपोस्ट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग -14 से लगे गंभीरा सेतु के नीचे करीब 25 वर्षीय महिला व अबोध बालक(पांच वर्षीय) का रक्तरंजित शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय राहगीरों व किसानों से सूचना पाकर नलहाटी थाने की पुलिस वहां पहुंची और मुआयना व पंचनामा करने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. शव की हालत देख कर पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि किसी और इलाके में महिला से दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी व अबोध बेटे की हत्या करके दोनों शवों को यहां गंभीरा पुल से नीचे झाड़ियों में फेंक दिया गया. नलहाटी थाने के जांच अधिकारी का मानना है कि मुर्शिदाबाद में महिला की इज्जत लूटने के बाद उसका व अबोध बेटे का कत्ल किया गया. फिर दोनों शवों को मुर्शिदाबाद व बीरभूम की सीमा के बीच एनएच-14 पर गंभीरा पुल से नीचे झाड़ियों में फेंक दिया गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह पता चल पायेगी. पुलिस को यह भी लगता है कि मृत महिला व बालक रिश्ते में मां-बेटे होंंगे. ऊपर से बुर्का पहनी महिला की गर्दन व पेट के निचले हिस्से पर गहरी चोट के चार निशान और बालक के तन पर भी घाव के दो निशान मिले हैं. मामले की जांच में जुटे पुलिस अफसर का मानना है कि महिला स्थानीय इलाके की नहीं है. कहीं और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी, फिर शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-14 से लगे गंभीरा पुल से नीचे फेंक दिया गया. शनिवार सुबह किसान खेती-बारी के लिए ट्रैक्टर लेकर खेतों में जा रहे थे. किसानों व राहगीरों को गंभीरा पुल के नीचे हाइटेंशन तार के खंभे के पास दोनों शव पड़े मिले. बीरभूम व मुर्शिदाबाद की सीमा से लगे नलहाटी थाने के नाकपुर आउटपोस्ट के राष्ट्रीय राजमार्ग -14 के किनारे जमीन पर दोनों शव पड़े थे. खबर पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी. मां-बेटे के लहूलुहान शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए रामपुरहाट अस्पताल भेज दिया है. नलहाटी थाने की पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. मां- बेटे के हत्यारों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से लग गयी है. बहरहाल घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel