27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीएम की हर्मद वाहिनी ही आज भगवा रंग में बदल गयी है : अभिषेक

आज वही सीपीएम की हर्मद वाहिनी भाजपा के भगवा रंग का चोला पहनकर आप से वोट मांग रही है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है

नानुर में हुई तृणमूल कांग्रेस की जनसभाबोलपुर. वर्ष 2000 में बीरभूम जिले के नानूर में जो नरसंहार हुआ था, उसे याद कर आज भी कलेजा मुंह को आता है. आप 13 मई को वोट देने के पूर्व उस जख्म को याद कर लें, जो सीपीएम की हर्मद वाहिनी ने नर संहार के रूप में दिया था. आज वही सीपीएम की हर्मद वाहिनी भाजपा के भगवा रंग का चोला पहनकर आप से वोट मांग रही है. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. उक्त कथन है तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी का. शुक्रवार को बोलपुर लोकसभा सीट से खड़े तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी असित कुमार माल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि काश्ते हथौड़ा छोड़कर हाथ में भगवा झंडा ये लोग ले लिये हैं, लेकिन इनका सोच अब भी वैसा ही है. इनसे बचकर रहें. एक बार फिर ये लोग बीरभूम को अशांत करने के लिए चुनाव में खड़े हैं. अभिषेक ने कहा कि 27 जुलाई 2000 का वह मंजर आज भी गांव के लोगों को याद है. किस तरह से तृणमूल कांग्रेस के 11 समर्थकों की नृशंस रूप से हत्या कर दी गयी थी. श्री बनर्जी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार ने राज्य में चहुओर विकास किया है. महिलाओं के लिए लक्खी भंडार योजना शुरू कर एक बड़ा काम किया है. आवास योजना का किस्त 31 दिसंबर तक मिल जायेगा. श्री बनर्जी ने इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार बंगाल के हक का पैसा नहीं दे रही है. ईडी और सीबीआइ का भय दिखाया जा रहा है. बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन इन सब के बावजूद हम लोग डरने वाले नहीं हैं. इस दौरान अभिषेक ने असित माल को वोट देने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें