कोलकाता.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने गुरुवार को माध्यमिक नतीजों की घोषणा करते हुए जानकारी दी कि वर्ष 2025 की माध्यमिक परीक्षा को लेकर अभी कोई तिथि तय नहीं की गयी है. हालांकि गत 12 फरवरी को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि 2025 में माध्यमिक परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी. बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने जो कहा है, वह संभावित तारीख है. अभी तारीख तय नहीं हुई है. अगर यही फाइनल तिथि है, तो इसकी सूचना बाद में की जायेगी. यह पहली बार है, जब नतीजों की घोषणा के समय बोर्ड ने अगले साल की परीक्षा का शिड्यूल जारी नहीं किया है, नहीं तो हर बार अगले साल की परीक्षा की तिथि घोषित की जाती थी. परीक्षा की तिथि में अंतिम समय में बदलाव हो सकता है, इसे ध्यान में रखकर अभी तिथि घोषित नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है