21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में विश्व मूल निवासी आदिवासी दिवस मनाया गया

मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

आसनसोल. ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन, आसनसोल मंडल एवं शाखा कार्यालय में नौ अगस्त को विश्व मूलनिवासी आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सीईसी नयी दिल्ली, जोनल अध्यक्ष (पूर्व रेलवे, कोलकाता) एवं मंडल सचिव प्रेमचंद मुर्मू ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. जोनल अध्यक्ष प्रेमचंद मुर्मू ने कहा कि यह महापर्व विश्व स्तर पर मनाया जाता है ताकि आदिवासियों एवं मूलनिवासियों में एक सकारात्मक संदेश पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज भी आदिवासी समाज शिक्षा से वंचित है, इसलिए पिछड़ा हुआ है. शिक्षा को हथियार बनाकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जो समाज के विकास में सहायक है. गरीब वही है जो अशिक्षित है, इसलिए मूलनिवासी आदिवासी लोगों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम में अपर सचिव कुंज बिहारी राम, शाखा सचिव तरुण कुमार मंडल, शिवलाल प्रसाद, राजेश कुमार पासवान, एस सोय, रामचंद्र हेमब्रम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel