22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े पुलिस बता कर महिला से ठग लिये गहने

मस्जिद रोड पर हुई वारदात से सकते में लोग

पीड़िता की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

बोलपुर. बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के मस्जिद रोड पर शुक्रवार दोपहर एक महिला के साथ ठगी की वारदात ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो ठगों ने महिला के सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण थमा दिए. पीड़ित मंजू अग्रवाल की शिकायत पर बोलपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

चोरी का डर दिखा उतरवाये जेवर

मंजू अग्रवाल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह मस्जिद रोड के बाजार क्षेत्र से गुजर रही थीं, तभी दो व्यक्तियों ने उन्हें रोक लिया. दोनों ने खुद को पुलिस बताया और इलाके में चोरी-राहजनी बढ़ने की बात कहते हुए पूछा कि इतने सोने के आभूषण पहनकर बाजार क्यों आई हैं. इसके बाद उन्होंने महिला से उनका कंगन और गले का चेन उतरवा कर कहा कि इन्हें कागज में लपेट कर सुरक्षित ले जायें.

नकली गहने थमा कर आरोपी फरार

महिला के अनुसार, उन लोगों ने असली आभूषणों की जगह नकली आभूषण दे दिए और फरार हो गए. टोटो में बैठने के बाद जब उन्होंने कागज खोला तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने परिवार को जानकारी देकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel