23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Crime News: आसनसोल में रेलकर्मी की पत्नी और दो बच्चों को बनाया बंधक, 10 लाख गहने लेकर हुए फरार

आसनसोल में आपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. यहां एक रेलकर्मी की पत्नी और दो बच्चों को दो अपराधियों ने बंधक बनाकर डकैती की है. अपराधियों ने करीब 10 लाख के गहने और 50 हजार कैश लूट ले गए हैं.

Bengal Crime News, राम कुमार : आसनसोल में हथियार के दम पर दो युवकों ने एक घर में महिला और उसके दो बच्चों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. आसनसोल के रेलवे क्वाटर में महिला अपने बच्चों के साथ सो रही थी और सुबह तड़के 3 बजे चोर ताला तोड़ कर घर में घुस गए. चोरों ने धारदार हथियार से महिला को धमकाया. चोरों ने 50 हजार कैश और करीब 10 लाख के गहने लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर रेलवे पुलिस फोर्स और आसनसोल दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

पति नहीं थे घर में, महिला दो बच्चों के साथ थी मौजूद

जानकारी के मुताबिक आसनसोल रेलवे डिवीजन में पॉइंट मैन के पद पर कार्यरत भूपेंद्र कुमार सिंह दोमहानी रेलवे कॉलोनी के स्लिप मैदान के पास रेलवे आवास में रहते हैं. फिलहाल वह किसी व्यक्तिगत काम से अपने पुश्तैनी गांव गए हुए हैं. इस दौरान घर में उनकी पत्नी श्वेता सिंह और बच्चे ही हैं. आज सुबह 3:00 बजे के आसपास दो युवक हाथ में भोजाली और अन्य धारदार हथियार लेकर आवास का ताला तोड़कर अंदर घुस आए. उसे समय श्वेता सिंह अपने दो बच्चों के साथ गहरी नींद में थी. यह दोनों युवक ताला तोड़कर उनके आवास के अंदर पहुंचे और अलमारी तोड़कर चोरी करने की कोशिश करने लगे.

आवाज सुनकर महिला की टूटी नींद

आवाज सुनकर जब श्वेता सिंह की नींद टूटी तो वह उन दोनों युवकों को अपने आवास के अंदर देखकर डर गई. इससे पहले कि वह चीख पुकार कर आसपास के लोगों को जानकारी दे पाती. वह दोनों युवक उनके पास आ गए और हथियार उनके माथे पर सटकर उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद उन दोनों युवकों ने महिला को धमकाया और जितने भी कीमती सामान और नगद घर में रखे हुए थे वो सब देने के लिए धमकी दी. चोरों ने 15 मिनट तक अलमारी खंगाली और इसके बाद उनके हाथ 50 हजार नगद और 10 लाख के गहने लग गए. पैसे और गहने मिलने के बाद वो फरार हो गए.

अगर चोरी का विरोध करती तो बच्चों को नुकसान पहुंचाते : पीड़ित महिला

श्वेता सिंह इस हादसे से स्वाभाविक रूप से बहुत डर गई हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति घर पर नहीं है. वह अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ आवास में रह रहीं हैं. ऐसे में दो युवक सुबह 3:00 बजे उनके घर आते हैं और बिना किसी रोक-टोक या डर के लूटपाट करके 10 लाख रुपए के आसपास के गहने लूट कर ले जाते हैं. श्वेता सिंह ने कहा कि अगर वह विरोध करतीं तो उनके और उनके बच्चों को दोनों अपराधी नुकसान पहुंचा सकते थे. उन्होंने कहा कि रेलवे आवासों में रहने वाले रेलवे कर्मचारी और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रेलवे प्रबंधन का काम है. लेकिन जिस तरह से आए दिन रेलवे आवासों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं उससे रेलवे आवास में रहने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं.

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल

घटना को लेकर रेलवे आवास में रहने वाले लोगों में डर का माहौल हो गया है. रेलकर्मियों का कहना है कि आए दिन रेलवे क्वाटर में कोई ना कोई घटना हो रही है. रेलवे पुलिस फोर्स द्वारा रेलवे आवासों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित गश्त करने का नियम है. लेकिन कहीं ना कहीं निरंतर जिस तरह से रेलवे आवासों में इस तरह की घटनाएं घट रही हैं आरपीएफ के तत्परता पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.

Also Read: Bengal Crime News : कोलकाता के पांच सितारा होटल में महिला संगीतकार से छेड़खानी, इटली के प्रवासी भारतीय समेत दो को आरोपी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें