बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले में निपाह वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. जिले में होम क्वारेंटिन में रखे गये लोगों की संख्या 42 से बढ़कर 82 हो गयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग इन सभी पर विशेष निगरानी रख रहा है.संपर्क में आये लोगों की बढ़ी सूची
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जयराम हेम्ब्रम ने बताया कि मंगलवार तक 48 लोगों की संपर्क ट्रेसिंग सूची तैयार की गयी थी, जो गुरुवार तक बढ़कर 82 हो गयी. ये सभी लोग निपाह वायरस से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये थे या अस्पताल में मौजूद थे. होम क्वारेंटिन में रखे गये लोगों में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की संख्या भी बढ़ी है.
दो लोगों में दिखे लक्षण
कुल 82 लोगों में से दो में लक्षण विकसित हुए हैं. इनमें एक घरेलू कर्मचारी शामिल है, जिसका घर दक्षिण 24 परगना में है और जो बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत रहा है. इसके अलावा कुछ नर्सिंग स्टाफ में हल्के लक्षण दिखे थे, जो अब ठीक बताये जा रहे हैं.
कोरेंटिन का अर्थ संक्रमण नहीं
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने स्पष्ट किया कि होम कोरेंटिन का मतलब यह नहीं है कि सभी लोग निपाह वायरस से संक्रमित हैं. इसका अर्थ केवल इतना है कि वे निकट संपर्क में थे, जैसे एंबुलेंस में साथ होना या इलाज के दौरान संपर्क में आना. उन्होंने बताया कि गुरुवार को 14 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं.
मेडिकल कॉलेज में तैयारी
बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निपाह वायरस के इलाज के लिए तैयारियां कर रहा है. यहां पहले ही एक मरीज का इलाज किया जा चुका है, जिसमें निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई थी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार ऑब्जर्वेशन और टेक्निकल टीमों समेत कई टीमों का गठन किया गया है. साथ ही 8 बेड का विशेष वार्ड भी तैयार किया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल कोई नया निर्देश जारी नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

