21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल मिशन योजना का पाइप फटने से पानी की बर्बादी

इसे लेकर भाजपा के बर्दवान जिलाध्यक्ष रमन शर्मा ने एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जो वायरल हो गया है.

कोई सुध लेनेवाला नहीं, भाजपा नेता ने सोशल मीडिया में डाला वीडियो, हुआ वायरल पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंचल के माधव माठ स्थित नयनसुखतला इलाके में बीते कई दिनों से जल मिशन योजना का पाइप फटने से पेयजल की बर्बादी हो रही है. इस दिशा में संबंधित पीएचई विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. इसे लेकर भाजपा के बर्दवान जिलाध्यक्ष रमन शर्मा ने एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जो वायरल हो गया है. घटना को लेकर इलाके के लोगों में रोष देखा जा रहा है. रमन शर्मा ने कहा कि जहां प्रशासन, उक्त ब्लॉक अंचल में जल मिशन योजना की 100 प्रतिशत सफलता का दम भर रहा है, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. आज भी कांकसा ब्लॉक अंचल के सैकड़ों गांव और शहरी इलाके पानागढ़ में जल मिशन से जलापूर्ति नहीं हो रही है. पर इन सबके बावजूद प्रशासन और संबंधित विभाग कान में तेल डाल कर सो रहे हैं. आम जनता पानी के लिए त्राहिमाम, त्राहिमाम मचा हुआ है. पीएचई का विभाग के काम करने की शिथिलता से कई इलाकों में जलापूर्ति को लेकर कुछ न कुछ दिक्कत बनी हुई है. कहीं पाइप फटा है, तो कहीं कुछ और दिक्कत है. मगर इस दिशा में कोई उपयुक्त कदम समय रहते नहीं उठाया जा रहा है. इसके चलते इलाके के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जल मिशन योजना के पानी सप्लाई का पाइप बीते कई दिनों से फट गया है, जिससे सड़क के ऊपर से पानी बह कर नष्ट हो रहा है. इस संबंध में विभाग को सूचना दी गयी है, पर वहां से अब तक उपयुक्त कदम नहीं उठाया गया है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरकारी विभाग के लोगों के काम करने का यही हाल रहा, तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel