पुरुलिया.
गुरुवार को दोपहर जिले के टामना थाना क्षेत्र के दमदा गांव में पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) – 32 पर बेकाबू ट्रक ने सामने से आयी एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम मोंटू गराय(27) व सत्यजीत गराय(17) बताये गये हैं. दोनों इसी थाना क्षेत्र के डुरकु गांव के निवासी थे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल से एनएच-32 से होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी सामने से आये तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. इसमें बुरी तरह जख्मी दोनों युवकों को पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत करार दिया. हादसे के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने कुछ देर तक चक्काजाम किया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई. घातक ट्रक को जब्त कर पुलिस उसके आरोपी चालक को पकड़ कर थाने ले गयी है. दोनों शवों की ऑटोप्सी उक्त सरकारी अस्पताल में ही करायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है