गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी बीरभूम. जिले के रामपुरहाट थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर करीब 40 गायों को जब्त किया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए लोगों के पास मवेशियों को ले जाने से संबंधित कोई उपयुक्त कागजात नहीं मिले. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में पता चला है कि तस्करी के उद्देश्य से झारखंड से गायों को बीरभूम के रास्ते मुर्शिदाबाद ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे काफिले को रोककर मवेशियों को कब्जे में ले लिया. जब्त की गयी सभी गायों को मंसूबा मोड़ के पास सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

