13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 लाख की ठगी मामले में दो आरोपी किये गये गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए एक कंपनी ने उनसे संपर्क कर दवा निर्माण के लिए कच्चे माल की आपूर्ति और विदेश में बिक्री के अवसर की पेशकश की थी.

डीवीसी अभियंता की पत्नी से दवा कारोबार के नाम पर ठग लिये गये थे लाखों रुपये पुरुलिया. रघुनाथपुर थाने की पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी के एक संगठित मामले का खुलासा करते हुए गुजरात राज्य के मेहसाना थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान कुंजय पंचाल और विक्रम मिरखाद ठाकुर के रूप में हुई है, जो मेहसाना के ही निवासी हैं. सोमवार को दोनों को रघुनाथपुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

दवा कारोबार के नाम पर रची गयी ठगी की साजिश

शिकायतकर्ता निराकार फरीदा, जो रघुनाथपुर स्थित डीवीसी ताप विद्युत केंद्र में अभियंता हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी को दवा व्यापार में निवेश के नाम पर ठगा गया. सोशल मीडिया के जरिए एक कंपनी ने उनसे संपर्क कर दवा निर्माण के लिए कच्चे माल की आपूर्ति और विदेश में बिक्री के अवसर की पेशकश की थी. पहले चरण में पीड़ित ने एक लाख रुपये और बाद में 10 लाख रुपये का भुगतान किया. कंपनी ने भरोसा दिलाने के लिए दवा के नमूने भी भेजे, लेकिन बाद में और पैसे की मांग शुरू कर दी. शक होने पर अभियंता ने तुरंत रघुनाथपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

गुजरात से हुई गिरफ्तारी, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने साइबर जांच के आधार पर ठगी की रकम के लेनदेन का पता लगाया और 10 अक्टूबर को गुजरात जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रघुनाथपुर लाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ठगी की रकम आरोपियों के बैंक खातों में जमा की गयी थी. इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel