पिछले 15 दिनों से चल रहा है कार्य घंटों लोग जाम में होते हैं परेशान पुरुलिया को पश्चिम बर्दवान जिला से जोड़ने का यह है मुख्यमार्ग नियामतपुर. पुरुलिया आसनसोल मुख्यमार्ग पर डिशेरगढ़ इलाके में पेयजल आपूर्ति के लिए नयी पाइपलाइन बिछाने का कार्य यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिये मुसीबत का सबब बन गया है. मुख्यमार्ग के किनारे गड्ढे खोदकर पाइप डाली जा रही है, जिससे सड़क के दोनों ओर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. एकबार जाम में फंस गये तो फिर सारा निर्धारित कार्यक्रम रद्द करने की नौबत होती है. ऊपर से खुदाई के कारण सड़क किनारे धूल उड़ने से स्थानीय लोगों की समस्या चरम पर है. गौरतलब है कि डिशेरगढ़ में सड़क के दोनों किनारे जमीन के नीचे से पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. एक ओर पेयजल और दूसरी ओर गैस की पाइपलाइन बिछायी जा रही है. गैस पाइपलाइन के लिए ड्रिलिंग तकनीक से जमीन के भीतर पाइपलाइन स्थापित की जा रही है, जिससे कोई विशेष दिक्कत नहीं हो रही लेकिन पेयजल पाइपलाइन के लिए बड़े पैमाने पर सड़क में गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जिससे रास्ता संकीर्ण होकर सिंगल लेन बन गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभाष सेतु से लेकर नियामतपुर तक सड़क पहले से ही बारिश के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, यहां छोटे चारपहिया वाहन लेकर जाना भी खतरे से खाली नहीं है. सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हैं और अब पाइपलाइन कार्य ने इसकी हालत और खराब कर दिया है. टूटे-फूटे रास्तों पर वाहनों की आवाजाही के दौरान उड़ती धूल सड़क किनारे के घरों व दुकानों के लिए परेशानी और भी बढ़ा दी है. स्थानीय अनिल गोप ने कहा कि जाम अब रोजमर्रा की समस्या बन गयी है. काम कब पूरा होगा, इस बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. अब तो अति हो गयी है. देखनेवाला कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

