आसनसोल.
आगामी होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में तीन(03) होली विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यात्रियों की आरामदेह यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेन हावड़ा और आनंद विहार (टी) और सांतरागाछी व दरभंगा जंक्शन के बीच चलायी जायेगी. ये विशेष ट्रेनें होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के समायोजन के लिए अतिरिक्त क्षमतायुक्त व सुविधाजनक रहेंगी. यह जानकारी पूर्व रेलवे से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है. उसके अनुसार 03009 हावड़ा –आनंद विहार होली विशेष 06.03.2025, 16.03.2025, 20.03.2025 और 24.03.2025 (04 ट्रिप) को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03010 आनंद विहार – हावड़ा होली विशेष 08.03.2025, 18.03.2025, 22.03.2025 और 26.03.2025 (04 ट्रिप) को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय, शयनयान और वातानुकूल श्रेणी की सुविधा उपलब्ध होगी. 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली विशेष ट्रेन 07.03.2025, 11.03.2025, 15.03.2025, 19.03.2025 और 23.03.2025 को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी (05 ट्रिप) और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली विशेष ट्रेन 09.03.2025, 13.03.2025, 17.03.2025, 21.03.2025 और 25.03.2025 को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी (05 ट्रिप) और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर ठहरेगी. विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय, स्लीपर और वातानुकूल श्रेणी की सुविधा सुलभ होगी.02827 संतरागाछी-दरभंगा होली विशेष ट्रेन 12.03.2025 को सांतरागाछी से 07:30 बजे रवाना होगी (01 ट्रिप) और उसी दिन 19:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. और 02828 दरभंगा-संतरागाछी होली विशेष 12.03.2025 को दरभंगा से 20:20 बजे रवाना होगी (01 ट्रिप) और अगले दिन (गुरुवार) को सांतरागाछी 09:00 बजे पहुंचेगी. यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर व जसीडीह स्टेशनों पर ठहरेगी. इस विशेष ट्रेन में सामान्य द्वितीय, शयनयान और वातानुकूल श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है