11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांकुड़ा में दशेरबांध दुर्गोत्सव की थीम मौन योद्धा के रूप में पिता

समिति का मानना है कि पिता की भूमिका समाज में अक्सर मौन रहते हुए भी सबसे बड़ी शक्ति और साहस का प्रतीक होती है.

पूजा का बजट 12 लाख रुपये

प्रणव कुमार बैरागी, बांकुड़ा

अपने 46वें वर्ष में पदार्पण कर रही बांकुड़ा शहर की पुरानी पूजा समितियों में से एक दशेरबांध सार्वजनिक दुर्गोत्सव पूजा समिति ने इस बार पिता को मौन योद्धा के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है. समिति का मानना है कि पिता की भूमिका समाज में अक्सर मौन रहते हुए भी सबसे बड़ी शक्ति और साहस का प्रतीक होती है. 46वें वर्ष में अलग थीम पतझड़ का आसमान हमेशा एक नयी कहानी कहता है. भोर के उजाले में, ढोल की आवाज में, फूलों की खुशबू में देवी के आगमन की प्रतीक्षा महसूस होती है. फिर भी इस भीड़ के बीच एक मौन धारा छिपी रहती है, जिसे हम न देखते हैं, न सुनते हैं, पर वह हमारे चारों ओर रहती है.

46 साल के इतिहास के आंगन में दशेरबांध

अब उस अनजान मगर परिचित कहानी को सामने ला रहा है. पूजा समिति ने इस वर्ष के थीम के रूप में पिता को मौन योद्धा बताया है. आख़िर मौन योद्धा किसे कहा जा रहा है? वह योद्धा जिसके हाथ में कोई हथियार नहीं, मुख में कोई वाणी नहीं. उसकी शक्ति मौन में निहित है और यही मौन सबसे बड़ा प्रतिरोध, सबसे बड़ा साहस है. इस थीम के जरिए समाज में पिता की मौन भूमिका को दर्शाया जा रहा है.

पिता का त्याग और संदेश

समिति के अध्यक्ष देवाशीष लाहा का कहना है कि इस बार कुछ अलग थीम सामने लाया गया है. आज हम समाज में पिता की भूमिका को उसी रूप में देखते हैं. जब भी संकट या समस्या आती है, पिता संतान को महसूस नहीं होने देता और मौन रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा जाता है. उम्मीद है कि इस बार पूजा का थीम लोगों तक संदेश पहुंचायेगा.

इस बार पूजा का बजट 12 लाख रुपये है. समिति के सदस्य सुरजीत दे का कहना है कि मूर्ति को आकर्षक बनाया जा रहा है. वैद्युतिक सजावट भी लोगों को खींच लाएगी. मूर्ति का निर्माण स्थानीय कलाकार कर रहे हैं.

पूजा का उद्घाटन चतुर्थी के दिन निश्चित किया गया है. समिति के सचिव देबजीत लाहा समेत सौरव रजक, सौमेन मंडल और अनिरुद्ध दे सहित अन्य सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel