अमित के घर से सोने की चार चेन, पांच अंगूठियां, भारी संख्या में चांदी के सिक्के और अन्य सामानों की हुई चोरी मुकेश के घर पर सोने, चांदी के जेवरात, सिक्के और नकद राशि की हुई चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार रानीगंज/कुल्टी. रविवार को रानीगंज और कुल्टी थाना में बंद आवासों में चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें लाखो रुपये के कीमती सोने, चांदी के जेवरात, नकदी व घर के अन्य सामान की चोरी हुई. रानीगंज थान ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रानीगंज के मुकेश तोदी घर में ताला बंद करके गये थे अपने रिश्तेदार से मिलने
रानीगंज थाना क्षेत्र में बीएन अग्रवाल हॉस्पिटल के पीछे नंदी लेन इलाके के निवासी मुकेश कुमार तोदी के घर लाखों की चोरी हुई. श्री तोदी ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 अक्तूबर को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ विष्णुपुर में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गये थे. घर आकर देखा तो सोने, चांदी के जेवरात, सिक्के, नकदी राशि अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है. उनकी शिकायत पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 314/25 में बीएनएस की धारा 305(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुल्टी के अमित चट्टराज अपने परिवार के साथ गये थे बाहर, आकर देखा घर खाली
कुल्टी थाना क्षेत्र के 12 नंबर लोको लाइन, केंदुआ बाजार इलाके के निवासी अमित चट्टराज अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर गये थे. लौटा तो पाया कि सोने की चार चेन, सोने की पांच अंगूठियां, चांदी के 10 सिक्के और घर के अन्य सामान गायब हैं.उन्होंने स्थानीय तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाकर कुल्टी थाना में शिकायत की. जिसके आधार पर कांड संख्या 595/25 में बीएनएस की धारा 305(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

