टोटो में सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे चोर जामुड़िया. रविवार दोपहर लगभग 12 बजे कुनुस्तोड़िया मोड़ पर एक बस में चोरी की घटना सामने आयी. पांडवेश्वर के केंद्रा क्षेत्र निवासी पीएन हालदार और उनकी पत्नी नीलिमा हालदार रानीगंज से अपने घर लौट रहे थे, जब बस में उनका सोने का हार और नकदी चोरी हो गयी. नीलिमा हलदर ने बताया कि वह अपने पति के साथ बांकुड़ा जिले के बिहारीनाथ से लौट रही थीं, जहां उनकी बहन रहती हैं. वे शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गये थे. उनके पास 7,500 रुपये और एक सोने का हार बैग में मौजूद था. तभी उन्होंने पाया कि उनका हार और पैसा चोरी हो गया है. बस के यात्रियों ने तुरंत जामुड़िया पुलिस को खबर दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. तभी उन्होंने देखा कि एक महिला और पुरुष एक टोटो में फरार होने की कोशिश कर रहे हैं. जामुड़िया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोटो को रोका और एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया, पूछताछ के बाद चोरी का सामान बरामद कर लिया गया. जामुड़िया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने चोरी हुआ सोने का हार और 7,500 रुपये की नकदी को बरामद कर लिया. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घटना में और कोई शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है