बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट के विनोदपुर मैदान में मंगलवार छह जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की जनसभा होनी है. इसे लेकर सोमवार को रामपुरहाट के विधायक व डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी, जिला परिषद सभाधिपति काजल शेख और जिला पुलिस अधीक्षक(एसपी) अमनदीप ने विनोदपुर मैदान का निरीक्षण किया. जनसभा की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया गया. मौके पर आशीष बनर्जी ने कहा कि मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस वर्ष बीरभूम जिले में अपनी पहली जनसभा करेंगे. इसकी अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस मुद्दे पर जिला तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक की गयी है. मंगलवार की जनसभा में बीरभूम जिला समेत मुर्शिदाबाद और बर्दवान जिलों से भी काफी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है. करीब चार लाख लोगों के उपस्थित होने का अंदेशा है. जनसभा-स्थल का जन-प्रतिनिधियों व पुलिस अधिकारी ने जायजा लिया. अभिषेक बनर्जी इस जनसभा से कुछ माह बाद होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक सकते हैं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा शुरू हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

