8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिल्पांचल को वंदेभारत के जरिये बनारस से जोड़ने का प्रयास, संसद में उठेगी मांग : कीर्ति आजाद

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद व तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति झा आजाद ने कहा कि वंदेभारत ट्रेन सेवा के जरिये शिल्पांचल को वाराणसी से जोड़ने को लेकर प्रयास किया जा रहा है.

आसनसोल/दुर्गापुर.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद व तृणमूल कांग्रेस नेता कीर्ति झा आजाद ने कहा कि वंदेभारत ट्रेन सेवा के जरिये शिल्पांचल को वाराणसी से जोड़ने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर संसद में आवाज उठाने की भी तैयारी है और व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय रेल मंत्री से मिल कर इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल करने की अपील करेंगे. श्री झा ने कहा कि इलाके के अनेक लोगों ने ऐसी मांग की है.

इस मांग के आधार पर रेलमंत्री से यह अपील की जायेगी कि हावड़ा-गया वंदेभारत ट्रेन को वाराणसी तक कर दिया जाये, ताकि इस इलाके को लोगों को भी सुविधा हो जाये. यदि रेलवे को इसे पूरा करने में कोई दिक्कत है, तो दूसरा प्रस्ताव यह रहेगा कि वाराणसी-जसीडीह ट्रेन को शिल्पांचल तक लाया जाये. ये बातें सांसद कीर्ति आजाद ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में कहीं. बकौल सांसद, जिन लोगों ने उन्हें चुन कर संसद में भेजा है, उनकी मांगों को सही जगह पर पहुंचाना और उसके क्रियान्वयन होने की दिशा में प्रयास करना उनका कर्तव्य है और वे इसका निर्वाह कर रहे हैं. गौरतलब है कि तेजी से विकसित होनेवाले शहरों की सूची में कोलकाता के बाद आसनसोल राज्य में दूसरा सबसे सबसे बड़ा शहर है और टियर-2 शहर का दर्जा प्राप्त है. आसनसोल शहर पश्चिम बर्दवान जिला में स्थित है और इस जिले में उद्योगों की भरमार होने के कारण इसे शिल्पांचल के रूप में भी जाना जाता है. कोयला और इस्पात उद्योग के लिए पूरे देश में यह मशहूर है. खनिज संपदा से भरपूर होने के साथ-साथ, यह व्यापार और वाणिज्य के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो रोजगार का अवसर प्रदान करता है.

”शिल्पांचल को वाराणसी से जोड़ने को लेकर सभी गंभीर”

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(बीएचयू) में हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर व रानीगंज इलाके के निवासी डॉ महेंद्र प्रसाद कुशवाह ने कहा कि दुर्गापुर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान शुरू हुई है. इससे साफ है कि शिल्पांचल को वाराणसी से जोड़ने को लेकर सभी गंभीर हैं. हालांकि यह प्रतिदिन नहीं है. ऐसे में शिल्पांचल से वाराणसी के लिए वंदेभारत ट्रेन सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी राहत हो जायेगी. शिल्पांचल से वाराणसी को जानेवाली किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना कठिन होता है. इसके लिए दो महीने पहले से तैयारी करनी होती है. बंदेभारत में इसप्रकार की समस्या फिलहाल नहीं है. इसमें आम तौर पर टिकट उपलब्ध रहता है. लोगों ने सांसद श्री झा से इसकी गुहार लगायी है. सांसद भी इस दिशा में सकारात्मक हैं. उम्मीद है कि शिल्पांचल भी जल्द वंदेभारत के जरिये वाराणसी से जुड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel