9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमार छात्रा ने अस्पताल में दी परीक्षा घायल छात्रा एंबुलेंस में पहुंची परीक्षा केंद्र

कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई. इस वर्ष पुरुलिया जिले के कुल 370 स्कूलों के विद्यार्थी जिले के 108 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दे रहे हैं. कुल परीक्षार्थियों की संख्या 43164 है जिनमें 20160 छात्र तथा 23004 छात्राएं हैं. प्रथम दिन भाषा प्रथम पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्त हुई.

पुरुलिया.

कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई. इस वर्ष पुरुलिया जिले के कुल 370 स्कूलों के विद्यार्थी जिले के 108 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दे रहे हैं. कुल परीक्षार्थियों की संख्या 43164 है जिनमें 20160 छात्र तथा 23004 छात्राएं हैं. प्रथम दिन भाषा प्रथम पत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्त हुई.

इस दिन बलरामपुर थाना क्षेत्र के लालीमोती बालिका विद्यालय की छात्रा अंजली महतो एंबुलेंस से चंडीतला शिक्षा निकेतन परीक्षा केंद्र पहुंची जहां परीक्षा केंद्र में विशेष व्यवस्था के माध्यम से उसने परीक्षा दी. परिवार के लोगों ने बताया कि 29 जनवरी को ट्यूशन समाप्त कर घर लौटते समय एक ट्रक की टक्कर में उसका दाहिना पैर पूरी तरह से टूट गया. इसलिए वह चल नहीं पा रही है. इस हाल में भी अंजलि माध्यमिक परीक्षा देने को इच्छुक है. स्कूल को इसकी जानकारी दी गयी थी. इसी के आधार पर अंजलि के लिए उसके परीक्षा केंद्र में विशेष व्यवस्था की गयी थी. उसने परीक्षा केंद्र के एक कमरे में अस्पताल के बिछाये गये विशेष बेड पर परीक्षा दी. इस दिन परीक्षा के दौरान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बुड़ारा अंचल उच्च विद्यालय की छात्रा बुल्टी साधु अपने परीक्षा केंद्र मंगलदा बीएनजी हाइस्कूल में अचानक अस्वस्थ हो गयी. परीक्षा केंद्र के शिक्षकों ने तुरंत उसे रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया. जहां कुछ देर तक उसकी इलाज चलने के बाद वह थोड़ी स्वस्थ हुई.

बुल्टी ने परीक्षा देने की इच्छा प्रकट की. इसके बाद अस्पताल के विशेष कमरे में उसके लिए परीक्षा देने का व्यवस्था की गयी. पिछले कुछ महीनों से जिले के बांदवान थाना क्षेत्र के कई पहाड़ी एवं जंगली इलाके में बाघ का आतंक होने के कारण इन इलाकों में वन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी. जंगली जानवरों के आतंक वाले इलाकों में क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel