16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एगरा ग्राम में जल के लिए त्राहिमाम, किया चक्काजाम

इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार पंचायत से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

रानीगंज. बीते 10 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. शारदापल्ली और अनुरागडांगा इलाके के सैकड़ों लोगों ने बल्लभपुर से रानीगंज जाने वाली सड़क पर पेड़ की टहनियां रखकर जाम लगा दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके इलाके में पिछले 8 से 10 दिनों से सड़क के किनारे लगे नलों में पानी नहीं आ रहा है, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही है. इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार पंचायत से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. थक हारकर, मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है, जबकि दूसरे इलाकों में घरों तक पानी की सप्लाई हो रही है. उनकी मुख्य मांग है कि सड़क के किनारे लगे नलों में पानी की सप्लाई बहाल की जाए, ताकि उन्हें पानी के लिए दूर ना जाना पड़े.

प्रशासन ने दिया आश्वासन

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की बल्लभपुर फाड़ी के पुलिसकर्मी और पंचायत के उपप्रधान संदीप गोराई मौके पर पहुंचे. पंचायत उपप्रधान ने लोगों को बताया कि पाइपलाइन खराब होने की वजह से पानी की सप्लाई बाधित हुई है. उन्होंने कहा कि पाइपलाइन की मरम्मत का काम चल रहा है और इस दौरान पाइप में मिट्टी व गंदगी घुसने से भी समस्या आयी है. संदीप गोराई ने बताया कि मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी. उन्होंने लोगों को टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. उप-प्रधान के आश्वासन के बाद लोगों ने अस्थायी रूप से सड़क जाम हटा लिया. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो जाता और नलों में पानी नहीं आने लगता, तब तक उनका आंदोलन चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel