9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारी सम्मान को रघुनाथपुर में अंगीकार यात्रा शुरू

पश्चिम बंगाल के कई जिलों के साथ पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर शहर में भी महिला सम्मान और सुरक्षा के समर्थन में अंगीकार यात्रा शुरू हुई.

पुरुलिया.

पश्चिम बंगाल के कई जिलों के साथ पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर शहर में भी महिला सम्मान और सुरक्षा के समर्थन में अंगीकार यात्रा शुरू हुई. गुरुवार को आयोजित इस यात्रा में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं समेत समाज के विभिन्न वर्गों की हजारों महिलाओं ने भाग लिया. रघुनाथपुर की सड़कों पर प्रतिभागियों ने ‘वी वांट जस्टिस’ और ‘पीड़िताओं के न्याय किया जाये’ जैसे नारे लगाते हुए शहर का परिक्रमा किया. यात्रा ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र के पास आयोजित एक विशेष सभा में जाकर संपन्न हुई.

यात्रा में जोरदार भागीदारी

सभा में उपस्थित संगठन की स्वागत समिति की संपादिका संघति मंडल ने कहा कि देश और राज्य में महिलाओं पर हिंसा और अन्याय तेजी से बढ़ रहा है. पीड़िताएं न्याय पाने से वंचित हैं. इसी कारण महिला उत्पीड़न रोकने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अंगीकार यात्रा आयोजित की गई है.

16 को कोलकाता में बड़ा समागम

यात्रा में शामिल प्रतिभागी 16 दिसंबर को कोलकाता में विद्यासागर मूर्ति के पास आयोजित बड़े समागम में हिस्सा लेंगे. राज्य के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में जुटेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel