बोर्ड मीटिंग में बिजली, सड़क, जलापूर्ति आदि सुविधाओं की दुरुस्ती पर जोर आसनसोल. आसनसोल निगम के प्रशासनिक मुखोमुखी सभागार में शुक्रवार को बोर्ड मीटिंग हुई. बैठक में दुर्गापूजा से जुड़ी तैयारियों और पूजा घूमनेवालों की सुविधा पर चर्चा की गयी. मीटिंग में मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी, बोरो चेयरमैन और विभिन्न वार्डों के पार्षद शामिल हुए. मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निगम विशेष तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि कई सड़कों की हालत खराब है, जिन्हें पूजा से पहले मरम्मत करने की योजना बनाई गई है. साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम खोला जाएगा. बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा. बारिश बनी बाधा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की मरम्मत को लेकर निगम प्रयासरत है. उन्होंने माना कि लगातार बारिश मरम्मत कार्य में बाधा डाल रही है. हालांकि अगर मौसम सामान्य रहा तो उम्मीद है कि पूजा से पहले सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

