बीरभूम.
बांग्ला भाषा बोलने पर बांग्लादेशी बता कर कथित तौर पर प्रताड़ित की गयी सोनाली बीबी ने सोमवार को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिशु पुत्र को जन्म दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सोनाली बीबी और उनका नवजात दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी गयी है. बताया गया है कि गर्भवती अवस्था में सोनाली बीबी को बांग्लादेश भेज दिया गया था, जहां उन्हें कैद की सजा भी काटनी पड़ी. कानूनी लड़ाई के बाद वे बंगाल लौटीं और बीरभूम की धरती पर उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया. रविवार रात करीब 10:30 बजे उन्हें प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सोमवार सुबह करीब 11 बजे सीजर सर्जरी के जरिए उन्होंने बेटे को जन्म दिया. इस बीच, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मंगलवार को बीरभूम में जनसभा में शामिल होंगे. जनसभा के बाद उनके रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जाकर सोनाली बीबी और उनके नवजात पुत्र से मुलाकात करने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, अभिषेक बनर्जी अस्पताल में शीत वस्त्र और खाने का सामान भी ले जा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

