आसनसोल/रानीगंज. रानीगंज थाना में दर्ज पॉक्सो का एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. रानीगंज थाना क्षेत्र के कदमडांगा, माजीपाड़ा इलाके में दिनदहाड़े एक दुकान के सामने से स्थानीय युवक ने अपने ही इलाके की एक नाबालिग लड़की उठा लिया और गली में ले जाकर उसने साथ यौन उत्पीड़न किया. लड़की के हल्ला मचाते ही लोगों ने उस युवक का पीछा किया. भागने के क्रम में आरोपी गिर कर घायल हुआ, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. रविवार को अदालत में चालान किया गया. जहां उसकी जमानत याचिका रद्द हो गयी. इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर कांड संख्या 280/25 में बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/74/351(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 8/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. दिनदहाड़े हुई इस तरह की घटना को लेकर इलाके के लोग हैरान हैं.
पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी शनिवार को स्थानीय बाजार में गयी थी. बाजार में दुकान के सामने से आरोपी उनकी नाबालिग बेटी को खींचकर पास के एक गली में ले गया और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. उनकी बेटी की चीख सुनकर लोग वहां पहुंचे तो आरोपी भागने लगा. लोगों ने उसका पीछा किया तो वह गिरकर घायल हुआ लेकिन भागने में सफल रहा. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया और रविवार को अदालत में चालान किया. आरोपी की जमानत रद्द हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी की यह बेखौफ हरकत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

