रानीगंज. आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 88 के तहत रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा इलाके में 23 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा की कथित आत्महत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
गिरिडीह की रहने वाली थी मृतका
मृतका की पहचान ज्योति कुमारी के रूप में हुई है, जो आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा थी. मूल रूप से गिरिडीह के मोती चूआ की निवासी ज्योति रानीगंज में अपने मामा सन्नी साव तथा नाना-नानी के साथ रहती थी. उनके पिता का नाम श्याम साव है.
घर से दुर्गंध आने पर खुला मामला
घटना का पता तब चला जब ज्योति के घर से दुर्गंध आने लगी. स्थानीय लोगों को शक हुआ क्योंकि ज्योति के नाना पिछले दो-तीन दिन से नयी दिल्ली गये हुए थे और वह घर में अकेली थी. पड़ोसियों ने जब घर में जाकर देखा तो पहली मंजिल पर कुछ नहीं मिला, लेकिन दूसरी मंजिल पर उन्हें ज्योति का शव पंखे से लटका हुआ मिला.घटना के बाद की कार्रवाई
खबर मिलते ही वार्ड नंबर 88 की पार्षद नेहा साव मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह घटना दो-तीन दिन पहले हुई होगी, इसलिए शव से दुर्गंध आ रही थी. कमरे में बिस्तर पर एक लैपटॉप और एक फोन भी मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. रानीगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

