15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में जाग गये हैं सनातनी, डरी तृणमूल, नहीं चाहती एसआइआर

काशीपुर व पारा के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कर्मी सम्मेलन में पहुंचे महागुरु

किया दावा, 2026 के विस चुनाव में पुरुलिया की सभी नौ सीटें जीत लेगी भाजपा

अगले विस चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से की कमर कसने की अपील पुरुलिया. अगले वर्ष बंगाल में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने काशीपुर व पारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के पास आकर उनमें नया जोश व उत्साह भरने की कोशिश की. उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर यहां काशीपुर तरुण संघ लाइब्रेरी हॉल में आयोजित कर्मी सम्मेलन के मंच से मिथुन ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी को घेरते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सनातनी जाग गये हैं और इससे यहां की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह डर गयी है. इसलिए बंगाल में भारत निर्वाचन आयोग (इसीआइ) की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) शुरू करने पर आपत्ति जता रही है. जिले के काशीपुर तरुण संघ लाइब्रेरी हॉल में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान भगवा पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे. लगभग एक घंटा चले विशेष कर्मी सम्मेलन के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी अंदाज में बूथ स्तर के अध्यक्षों से अगले विधानसभा चुनाव में एकजुट व निर्भर होकर लड़ने की अपील की. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बंगाल में एसआइआर लागू होकर रहेगा, पर चूंकि यहां सनातनी जाग गये हैं, लिहाजा यहां की सरकार एसआइआर नहीं चाहती. मिथुन के मुताबिक सनातनियों के जागने का अर्थ है तृणमूल का विसर्जन. मंच से कहा कि आप सनातनी होने पर गर्वबोध करें.

2026 के विधानसभा चुनाव में पुरुलिया की कुल नौ सीटें जीतने का दावा

फिल्मी दुनिया से राजनीति में आये नेता ने तंज कसते हुए कहा कि यहां तो ‘भूत’ भी मतदान करते हैं. यहां एक व्यक्ति का नाम एकाधिक स्थानों की मतदाता-सूची में है. इसलिए हमलोगों को अपने एक वोट को सुनिश्चित करने के लिए एसआइआर की दरकार है. मिथुन ने दावा किया कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में पुरुलिया जिले की कुल नौ विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में आ जायेंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ डट कर लड़ने की अपील की. ऐसा करना तृणमूल कांग्रेस को बंगाल की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए जरूरी है. एक होकर ही राज्य में कटमनी व मा-माटी-मानुष के नाम पर छलनेवाली तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है. राज्य में नेता प्रतिपक्ष व दिग्गज भाजपा विधायक शुभेंदु पर जगह-जगह हमलों को लेकर मिथुन ने कहा कि यहां की सरकार नंदीग्राम के धाकड़ विधायक से डर गयी है. इसलिए आये दिन उन पर हमले कराये जा रहे हैं. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर भाजपा के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मिल कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की जा रही है. गुरुवार को भाजपा के कर्मी सम्मेलन में मिथुन चक्रवर्ती के साथ पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, पारा के विधायक नादियार चांद बाउरी, काशीपुर के विधायक कमलाकांत हांसदा, पार्टी जिलाध्यक्ष शंकर महतो और अन्य पदाधिकारी व बूथ स्तर के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel