एजी चर्च स्कूल में गवर्निंग बॉडी के सदस्य और जांच कमेटी के चेयरमैन जॉर्जकुट्टी वीसी की शिकायत पर नॉर्थ थाने में केस दर्ज केजी II-डी में 2025-26 सेशन में पांच छात्राओं के दाखिला दस्तावेजों में जालसाजी करके मोटी रकम वसूलने की हुई पुष्टि आसनसोल. आसनसोल के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक एजी चर्च स्कूल में भारी रिश्वत लेकर फर्जी तरीके से पांच विद्यार्थियों के दाखिला होने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के कुछ कर्मचारियों ने मूल्यवान दस्तावेजों में जालसाजी की और मोटी रकम रिश्वत लेकर बिना नियम पालन किये पांच विद्यार्थियों का दाखिला करवाया. इस मुद्दे को लेकर स्कूल प्रबंधन ने पांच सदस्यीय जांच टीम गठित किया. जांच टीम के सामने आरोपियों ने कबूल किया कि इलाके के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने पांच विद्यार्थियों के दाखिला को लेकर भारी रकम ली और उचित प्रक्रिया का पालन किये बगैर उन विद्यार्थियों के दाखिले की व्यवस्था की. जांच टीम के अध्यक्ष व एसेंबली ऑफ गॉड ऑफ नॉर्थ इंडिया के कार्यकारी सचिव सह एजी चर्च स्कूल आसनसोल में गवर्निंग बॉडी के सदस्य जॉर्जकुट्टी वीसी इस पूरी घटना का विवरण देकर आसनसोल नॉर्थ थाना में शिकायत की है. जिसमें उन्होंने बस्तीन बाजार में स्थित लोटस फुट वियर के मालिक इंतेखाब आलम उर्फ लोटस के साथ एजी चर्च स्कूल की कार्यालय सचिव जेसिका स्पेंसर, स्कूल कार्यालय की कर्मचारी सबरीना लाकड़ा और निवेदिता चक्रवर्ती को आरोपी बनाया है. शिकायत के आधार पर नॉर्थ थाना में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4)/316(2)/338/336/340(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. शिकायतकर्ता श्री जॉर्जकुट्टी ने बताया कि जिन बच्चों का दाखिला हुआ है, उन्हें स्कूल से नहीं निकाला गया. स्कूल के जिन कर्मचारियों के खिलाफ आरोप लगा है, उन्हें रखने या हटाने का अधिकार स्कूल कमेटी के चेयरमैन का है. पुलिस में शिकायत की गयी है, कानून अपनी कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि एजी चर्च स्कूल में आसनसोल में एक प्रतिष्ठित स्कूल है. यहां दाखिला के लिए बड़ा-बड़ा पैरवी भी काम नहीं आता है. इस स्कूल में रिश्वत देकर बच्चों का दाखिला का मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

