16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में फिर मिला दुर्लभ कीटभक्षी पौधा

चंद्रपुर से गमरकुंडु की ओर जाने वाली सड़क के दाहिनी ओर ईशबपुर जंगल में धूप की ओस में यह पौधा पाया गया.

बीरभूम. राजनगर के चंद्रपुर बिट के ईशबपुर जंगल में दुर्लभ कीटभक्षी पौधा सनड्यू मिलने से पूरे इलाके में हलचल मच गई है. बीरभूम जिले में यह प्रजाति आम तौर पर नहीं देखी जाती है, लेकिन वन विभाग की गश्ती टीम को कुछ छोटे ड्रोसेरा पौधे दिखाई दिए. चंद्रपुर से गमरकुंडु की ओर जाने वाली सड़क के दाहिनी ओर ईशबपुर जंगल में धूप की ओस में यह पौधा पाया गया. पूरे जंगल में सोनाझुरी तथा साल के पौधों की भरमार है.

पौधे की विशेषताएं

वनस्पति विज्ञान के शिक्षक हेमन्त साहा ने बताया कि सनड्यू का वैज्ञानिक नाम ड्रोसेरा है. इसके छोटे लाल-हरे फूल के आकार के पत्तों पर डंठल जैसे हिस्से होते हैं, जिनमें चिपचिपा स्राव होता है. यह स्राव कीड़ों को चिपका लेता है और पौधा वहीं से अपने लिए आवश्यक पोषक तत्व ग्रहण करता है.

मिट्टी और पर्यावरण

विशेषज्ञों के अनुसार सूखी लेटराइट मिट्टी इस प्रजाति के अनुकूल मानी जाती है. बीरभूम जिले में ऐसी मिट्टी वाले क्षेत्र सीमित हैं, इसलिए यहां इसका मिलना विशेष माना जा रहा है.

संरक्षण की जरूरत

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि संरक्षण के उपाय समय रहते नहीं किए गए तो इस प्रजाति के विलुप्त होने की आशंका बढ़ सकती है. वन विभाग के अधिकारी फिलहाल इलाके में नियमित गश्त कर रहे हैं और पौधों के संरक्षण पर विशेष निगरानी रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel