आइएनटीटीयूसी नेता ने बिना पुनर्वास कार्रवाई पर दी चेतावनी
आसनसोल. आइएनटीटीयूसी नेता राजू आहलूवालिया ने शनिवार को आसनसोल सब डिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बस स्टैंड स्थित कार्यालय में परिवहन कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.बिना पुनर्वास किसी को नहीं हटने देंगे
बैठक के दौरान, जब राजू आहलूवालिया से आरपीएफ द्वारा रेलवे की जमीनों पर दुकानदारों को हटाये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम और जीटी रोड के किनारे रेलवे की जगह पर जो दुकानदार अपनी दुकान चला रहे हैं, वे पिछले 40-45 वर्षों से वहां पर अपना गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि दुर्गा पूजा से ठीक पहले अगर रेलवे अधिकारी आरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर उन्हें हटाने या धमकाने की कोशिश करेंगे, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.भाजपा पर अशांति फैलाने का आरोप
आहलूवालिया ने कहा कि बिना पुनर्वास के किसी भी दुकानदार को हटाया नहीं जायेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन दुकानों पर कई परिवारों का जीवन निर्भर है, जिसमें बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण भी शामिल है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर आरपीएफ शहर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है. इसे देखते हुए उन्होंने पहले ही आसनसोल साउथ थाने में एक शिकायत दर्ज करा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

