आसनसोल. सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फांड़ी क्षेत्र में झारखंड सीमा से लगे डोमदोहा उपरडांगा इलाके में बीते 23 अप्रैल को सीआइएसएफ जवान सुनील पासवान(45) की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को लेकर घटना का रीक्रिएशन किया. कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी युवराज सिंह को पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची और हत्या का पुनर्निर्माण (रीक्रिएशन) कराया. आरोपी युवराज ने ना सिर्फ घटनास्थल पर हत्याकांड की पूरी कहानी दोहरायी, बल्कि पुलिस के सामने चौंकानेवाला खुलासा भी किया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह उस जगह पर बैठ कर गोगो नामक नशा कर रहा था. तभी जगह के मालिक व सीआइएसएफ जवान सुनील पासवान वहां पहुंच गये. उन लोगों ने उसका गिरेबान पकड़ कर गाली-गलौज करना लगे. उनके हाथ में शराब की बोतल थी, जिसे लेकर उसे डराने की कोशिश भी की. जवाब में युवराज ने पहले डराने को गोली चलायी. पर जब स्थिति बिगड़ गयी, तो उसने सुनील पासवान के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया. गौरतलब है कि पुलिस ने पहले ही मामले में राहुल गुप्ता उर्फ मुर्गी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसका नाम सामने आने के बाद रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस ने जामताड़ा कोर्ट में आवेदन कर आरोपी युवराज सिंह को शोन अरेस्ट कर 10 दिनों की पुलिस रिमांड में लिया. हिरासत में पूछताछ से युवराज ने हत्या की बात कबूली. पुलिस सूत्रों की मानें, तो इस वारदात में इस्तेमाल हथियार बिहार से बरामद कर लिया गया है. घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे, शराब की बोतलें और मोटरसाइकिल को भी साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया गया है. इस केस में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, क्योंकि घटनास्थल पर कुछ और लोग मौजूद थे, जिनसे पूछताछ जारी है. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज का फॉरेंसिक विश्लेषण भी जारी है. इस खुलासे के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका पहले भी आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम रहा है, लेकिन जवान की हत्या ने सभी को हिला दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

