जामुड़िया. जामुड़िया थाने के अधीन चुरुलिया फांड़ी की टीम ने बीते बुधवार को एक कोचिंग सेंटर से चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया और मामले में दो आरोपियों को धर-दबोचा. यह कार्रवाई जामुड़िया थाना केस नंबर 387/25 के तहत दर्ज मामले में की गयी, जिसमें बीएनएस एक्ट की धारा 305(ए) लगायी गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक गत 27 तारीख की रात चुरुलिया स्थित ईजी कोचिंग सेंटर में हुई चोरी की घटना से वहां पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग चिंतित थे. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की थी. चुरुलिया फांड़ी पुलिस ने कुछ ही दिनों में मामले को सुलझा लिया. जांच के क्रम में पुलिस ने मामले में दो आरोपियों सुराज बाउरी व सुजीत बाउरी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी चुरुलिया के श्रीरामकुली स्थित बाउरीपाड़ा के रहनेवाले हैं. पूछताछ के आधार पर छापेमारी की गयी और चोरी के सामान बरामद कर लिये गये. मॉनिटर, सीपीयू, इन्वर्टर समेत बरामद सामान लगभग एक लाख रुपये का बताया गया है. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में कानून का खौफ भी पैदा हुआ है. लोगों ने इस टीम और खासकर एएसआइ सुकुमार मुखर्जी की सराहना की है, जिनके नेतृत्व में चोरी के आरोपियों को दबोचा गया. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है. पुलिस ने यह भी साफ किया कि इलाके में अपराध व असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

