टीआइ परेड में शिकायतकर्ता ने जेल में जाकर आरोपियों को पहचाना, हवालात में रुपये बरामदगी पर होगा जोर
दुर्गापुर. सड़क मार्ग होकर पटना से कोलकाता जा रहे दो लोगों के वाहन को हाइजैक कर 40 लाख रुपये की डकैती के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार छह आरोपियों का शनिवार को टीआई परेड करवाया. टीआई परेड में पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों की पहचान की. लूटे हुए 40 लाख रुपये आरोपियों के पास से बरामद करने को लेकर पुलिस इन्हें रिमांड पर लेने के लिए रविवार को अदालत में पुलिस कस्टडी (पीसी) की अपील कर सकती है. गिरफ्तार आरोपियों में दो कस्टम विभाग के निरीक्षक पद के अधिकारी शामिल है, जिनकी पोस्टिंग मालदह जिला में है. कांड को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने जिन दो वाहनों का उपयोग किया था, उसी के आधार पर पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर इन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसे पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है. इस मामले की जांच आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया विभाग (डीडी) की टीम कर रही है. गौरतलब है कि निजी कार में पटना के कोलकाता जा रहे महेसेना (गुजरात) जिला के उनझा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुनाव इलाके के निवासी पटेल हर्षद भाई के वाहन को 12 सितंबर 2025 को एनएच-19 पर बांसकोपा टोलाप्लाज पार करते ही दो लोगों ने कस्टम अधिकारी बताकर रोका. जिसके बाद दोनों कस्टम अधिकारी अपने अन्य दो साथियों के साथ वाहन में चढ़ गये और वाहन खुद चलाते हुए आगे बढ़ने लगे, इसी दौरान वाहन में बने लॉकर में मौजूद 40 लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिया और निकल गये. इसकी शिकायत 23 सितंबर को कांकसा थाने में दर्ज हुई. जिसके आधार पर डकैती की प्राथमिकी हुई.24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
पटेल हर्षद भाई ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके वाहन को जब कस्टम अधिकारी अपने कब्जे में लेकर आगे बढ़ रहे थे तो दो वाहन उनके आगे-पीछे चल रहे थे. एक सफेद रंग का महिंद्रा जाइलो (WB-02AE/6058) और दूसरा वाहन सफेद रंग का हुंडई क्रेटा (WB-40AQ/4949) था. पुलिस को यह दोनों वाहनों का नम्बर मिलते ही जांच शुरू हुई और दोनों वाहन के चालकों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद से तीन में शामिल अन्य चार लोगों की पकड़ा. जिसमें कस्टम विभाग के दो अधिकारी संदीप झा और मोतीलाल विश्वास को दुर्गापुर इलाके से पकड़ा. कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हुई. दो कस्टम।अधिकारी के अलावा इनके सहयोगी सूरज प्रताप, संदीप पांडे, विकास जायसवाल और पवन कुमार शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

