21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी बबलू यादव के साथ पुलिस ने क्राइम सीन को किया रीक्रिएट

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाने की पुलिस, सुतंद्रा चटर्जी की मौत के मामले में रिमांड के पहले दिन मुख्य आरोपी बबलू यादव (38) को लेकर पहले गलसी, फिर बुदबुद बाइपास और पानागढ़ राइस मिल रोड पर गयी और क्राइम सीन को रीक्रिएट कर मामले की तह में जाने की कोशिश की. शनिवार को सुबह पहले आरोपी को लेकर कांकसा पुलिस पहले बुदबुद बाइपास पर पहुंची, जहां घटना की शुरुआत हुई थी. बबलू ने पुलिस को बताया कि बर्दवान से लौटते समय ओवरटेकिंग के क्रम में उनकी सफेद कार से सुतंद्रा की कार को ठोकर लगी थी.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाने की पुलिस, सुतंद्रा चटर्जी की मौत के मामले में रिमांड के पहले दिन मुख्य आरोपी बबलू यादव (38) को लेकर पहले गलसी, फिर बुदबुद बाइपास और पानागढ़ राइस मिल रोड पर गयी और क्राइम सीन को रीक्रिएट कर मामले की तह में जाने की कोशिश की. शनिवार को सुबह पहले आरोपी को लेकर कांकसा पुलिस पहले बुदबुद बाइपास पर पहुंची, जहां घटना की शुरुआत हुई थी. बबलू ने पुलिस को बताया कि बर्दवान से लौटते समय ओवरटेकिंग के क्रम में उनकी सफेद कार से सुतंद्रा की कार को ठोकर लगी थी. उसके बाद सुतंद्रा की कार उन लोगों के पीछे लग गयी थी. पानागढ़ रेलवे ओवरब्रिज से पानागढ़ आते समय जहां बुदबुद थाने का ट्रैफिक पॉइंट है, वहां उनकी कार को सुतंद्रा व उसके लोगों ने घेरने की कोशिश की.

पर सफेद कार में बबलू व उसके साथी वहां से बच कर राइस मिल रोड की गली में जैसे ही घुसे, पीछे से तेज गति में सुतंद्रा की कार आयी और ठोकर मार कर सड़क किनारे पोल व टॉयलेट की दीवार तोड़ते हुए पलट गयी. उस कार से उतर कर सुतंद्रा के साथी बबलू से उलझ गये और सफेद कार की चाभी निकाल कर रख लिया. बबलू के मुताबिक सुतंद्रा की मौत से घबरा कर वह और उसके साथी अपनी कार वहीं छोड़ कर भाग गये थे. शनिवार को पानागढ़ राइस मिल रोड पर बबलू यादव को ले जाकर पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि उस दिन कैसे व क्या हुआ था. क्राइम सीन को रीक्रिएट करते समय उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी.

मालूम रहे कि शुक्रवार को ही दुर्गापुर महकमा अदालत से आरोपी बबलू यादव को दो दिनों की कांकसा पुलिस की कस्टडी में भेजा गया है. पानागढ़ राइस मिल रोड पर आरोपी को लेकर पुलिस जब पहुंची, तो वहां कई लोगों की भीड़ जुट गयी. वहां से लोगों को हटाने के लिए पुलिस को जूझना पड़ा. हाइ प्रोफाइल मामले को लेकर पुलिस क्या कर रही है, यह जानने को आसपास के लोग उतावले थे. बाद में आरोपी बबलू को लेकर पुलिस टीम कांकसा थाने लौट गयी. बाद में पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से क्राइम सीन के नाट्य रूपांतर की वीडियो रिकॉर्डिंग का मेल कराया.

सुतंद्रा के ड्राइवर का बदला बयान

घटना को लेकर सुतंद्रा के कार चालक भद्रेश्वर निवासी राजदेव शर्मा ने बीते सोमवार को मीडिया के समक्ष कहा था कि सफेद कार उन लोगों की नीली कार का पीछा कर रही थी. उस कार में सवार लोग मैडम को देख अश्लील इशारे कर रहे थे. लेकिन शुक्रवार शाम को राजदेव ने कह दिया कि ऐसा कोई इशारा मैडम को नहीं किया गया था. सफेद कार के धक्के के बाद मैडम (सुतंद्रा) के कहने पर वह अपनी कार को तेजी से चलाते हुए सफेद कार के पीछे लग गया था. राइस मिल रोड पर कंट्रोल नहीं रहने से कार पलट गयी थी. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि शनिवार को बबलू यादव को लेकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया है.

ध्यान रहे कि कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार राइस मिल रोड पर गत रविवार को तड़के दो कारों में परस्पर आगे निकलने की होड़ से हुए हादसे में हुगली के चंदननगर की इवेंट मैनेजर सुतंद्रा चटजी (27) की मौत हो गयी थी. घटना के चार दिनों बाद एडीपीसी क्षेत्र के अंडाल से मुख्य आरोपी बबलू यादव (38) को गिरफ्तार कर कांकसा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया था. वहां से उसे दो दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया है. पेशी के लिए कोर्ट ले जाये जाते समय पूछने पर बबलू ने कहा है कि हादसे के बाद वह डर गया था, इसलिए भागा-भागा फिर रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ कांकसा थाने में प्राथमिकी नंबर 52/25 के अधीन बीएनएस की धारा 281/125 (a) /105/324 (4) के तहत मामला दर्ज किया है. मामले पर शुक्रवार को महकमा अदालत में सुनवाई के बाद बचाव पक्ष के वकील सजल साहा ने कहा कि यह दुर्घटना का ही मामला है. उनके मुवक्किल पर लगाये जा रहे बदनीयती से पीछा करने के आरोप बेबुनियाद हैं. बस बीएनएस की धारा 105 के चलते मुवक्किल को बेल नहीं मिली.

एडीपीसी के डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने कहा है कि बबलू यादव को रिमांड में लेकर पूछताछ और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जायेगा. घटना की रात सफेद कार बबलू यादव ही चला रहा था और अंदर उसके तीन और साथी सवार थे. उस कार से कुछ प्लास्टिक के गिलास मिले थे, जिनमें शराब के अंश पाये गये थे. इधर, सुतंद्रा की मौत को लेकर राजनीति भी चल पड़ी है. आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मामले में पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए एडीपीसी के डीसीपी-ईस्ट के कार्यालय का घेराव किया था. भाजपाइयों का इल्जाम है कि मामले का सच सामने लाने के बजाय पुलिस खिचड़ी पकाने में लगी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की रात के सारे सीसीटीवी फुटेज बरामद कर मामले की जांच करते हुए उचित कदम उठाये जा रहे हैं. पुलिस की पड़ताल सही दिशा में चल रही है.

गुरुवार को छह सदस्यीय फोरेंसिक टीम कांकसा थाने पहुंची और क्षतिग्रस्त दोनों कारों से फोरेंसिक नमूने लिये हैं. घटनास्थल से भी फोरेंसिक नमूने जुटाये गये हैं. इससे पहले मंगलवार को दुर्गापुर सीआइडी और फिर बुधवार को एडीपीसी-डीडी टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की थी. इधर, घटना के दिन सुतंद्रा चटर्जी की नीली कार में मौजूद साथी और शिकायतकर्ता मिंटू मंडल व प्रदीप दत्त को एनएस रोड हिंदुस्तान पार्क मानकुंडू भद्रेश्वर से बुधवार रात कांकसा थाने बुला कर पुलिस ने पूछताछ की है. चूंकि घटना की रात सुतंद्रा की कार में मिंटू मंडल व प्रदीप दत्त भी सवार थे. लिहाजा गुरुवार को दोपहर इन दोनों के बयान दुर्गापुर महकमा अदालत के जज के समक्ष दर्ज किये गये हैं. घटना की सुबह मिंटू मंडल की शिकायत पर कांकसा थाने में केस दर्ज किया गया था. इस घटना की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है. पुलिस के अनुसार फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर कई पहलुओं से पर्दा उठेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें