रानीगंज.
रानीगंज के स्कूल मोड़ के पास राजापाड़ा के एक तालाब के किनारे नवजात बच्ची का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार बच्ची जिंदा थी, पर कई कुत्तों ने मिल कर उसे नोच लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने एक कुत्ते को नवजात बच्ची को अपने मुंह में ले जाते हुए देखा. जब उन्होंने कुत्ते का पीछा किया, जिसके बाद कुत्ता बच्ची को सड़क पर छोड़कर भाग गया. हालांकि, तब तक कुत्तों के हमले से बच्ची की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बच्ची के शव को रानीगंज ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पोस्टमार्टम के लिए बच्ची के शव को आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय घटना है, उन्होंने कहा कि किसी भी मां -बाप को अपनी नवजात बच्ची को इस तरह नहीं छोड़ना चाहिए.उन्होंने पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बच्ची को छोड़ने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है