24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनाचिटी में खुला फ्लेबोटॉमी सेंटर, लोगों को होगी सहूलियत

शहर के बेनाचिटी इलाके में एयर वाटर, नियोटिया और संस्कृति वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से वंडर कोचिंग सेंटर में फ़्लेबोटॉमी सेंटर का उद्घाटन हो गया. यह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है.

दुर्गापुर.

शहर के बेनाचिटी इलाके में एयर वाटर, नियोटिया और संस्कृति वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से वंडर कोचिंग सेंटर में फ़्लेबोटॉमी सेंटर का उद्घाटन हो गया. यह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर एयर वाटर के अविक मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. संस्कृति फाउंडेशन की मुनमुन चक्रवर्ती, डॉ कल्याण देबनाथ और प्रशिक्षक डॉ बुबुल मुखर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. आयोजकों की ओर से बताया गया कि ऐसी पहल से दुर्गापुर में स्वास्थ्य सेवाओं का और विस्तार होगा, जिससे लोगों को और अधिक उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.

मालूम रहे कि फ्लेबोटॉमी ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें रक्त खींचने के उद्देश्य से आमतौर पर बांह की नस में एक पंक्चर बनाया जाता है. इस प्रक्रिया को वेनिपंक्चर के रूप में जाना जाता है, जिसका उपयोग अंतःशिरा चिकित्सा के लिए भी किया जाता है. फ्लेबोटॉमी करनेवाले व्यक्ति को फ्लेबोटोमिस्ट कहा जाता है. फ्लेबोटोमिस्ट एक चिकित्सा पेशेवर है, जो बच्चों व वयस्कों का रक्त निकालने के लिए प्रशिक्षित है. वे परीक्षण के लिए रक्त एकत्र करते हैं और तैयार करते हैं, ताकि इसका चिकित्सा प्रयोगशाला में विश्लेषण किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें