12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल को लेकर हाहाकार, पीएचइडी के पाइप से अवैध कनेक्शन लेकर चल रहा था तरणताल

कुछ माह पहले इसी कल्यानेश्वरी इलाके में पेयजल की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कल्यानेश्वरी मंदिर के समक्ष सड़क अवरोध किया था.

पर्यटन स्थल कल्याणेश्वरी स्थित सात होटल व लॉज से काटे गये अवैध वॉटर कनेक्शन, पानी से चल रहा था बत्तख पालन व सब्जी उगाने का धंधा बंद किये गये सारे कनेक्शन, दोषियों से हलफनामा लिया गया कि आइंदा ऐसी गलती फिर नहीं करेंगे. आसनसोल/रूपनारायणपुर. जिला के विभिन्न इलाकों में साल के बारहों महीने पेयजल को लेकर लोगों की समस्या बनी हुई है और नियमित इसे लेकर सड़कों पर आंदोलन का नजारा आम है. जहां पेयजल की इतनी किल्लत है वहीं पीएचइडी के पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेकर क्यानेश्वरी इलाके के एक होटल में वर्षो से स्विमिंग पूल चल रहा है, इसकी शिकायत मिलने पर पीएचइडी आरसीएफए डिवीजन-एक सिविल विभाग की ओर से शुक्रवार को कार्रवाई हुई. जिसमें साथ लॉज व होटलों में अवैध कनेक्शन पाया गया. अवैध कनेक्शन लेकर पेयजल का उपयोग बत्तख पालन, सब्जी खेती के लिए किया जा रहा था. जिसे देखकर आधिकरियों की भौं तन गयी. स्थानियों ने पहले इसे रोकने का प्रयास किया लेकिन अधिकारियों के तेवर देखकर पीछे हट गये. सभी अवैध कनेक्शन को काट दिया गया और कनेक्शन लेने वालों से हलफनामा लिखाया गया कि अवैध कनेक्शन लेकर गलती हुई है, भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेंगे. जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. लोगों के इस हरकत को लेकर इलाके के लोग हैरान हैं. कुछ माह पहले इसी कल्यानेश्वरी इलाके में पेयजल की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कल्यानेश्वरी मंदिर के समक्ष सड़क अवरोध किया था. उसी इलाके में अवैध कनेक्शन लेकर स्विमिंग पूल चल रहा था. गौरतलब है जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल के जरिये जल पहुंचाने का कार्य जिला में निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है. इसे वर्ष 2024 के मार्च माह में पूरा हो जाना था. लेकिन अबतक 71.71 फीसदी ही काम पूरा हुआ है. पेयजल को लेकर विभिन्न इलाकों भारी समस्या है. इसबीच पानी चोरी को रोकने और उसका उपयोग सही जगह करने को लेकर प्रशासन कार्रवाई करने में जुटी है. इसी के तहत शुक्रवार को कल्यानेश्वरी इलाके में छापेमारी की. जांच के क्रम में पीएचइडी के पाइपलाइन से छेद करके उसमें से अनेकों होटल और लॉज में कनेक्शन लिया गया था. एक होटल में तो इस अवैध कनेक्शन के पानी से स्विमिंग पूल चल रहा था. अधिकारियों ने होटल न्यू वर्षा, यात्री निवास, तारा मां लॉज, श्रेया निवास, मंडल मैरेज हॉल, आपनजन और कल्यानेश्वरी लॉज का अवैध पानी कनेक्शन काट दिया. सभी को चेतावनी दी गयी कि इसप्रकार की गलती करते दोबारा पकड़े गये तो कानूनी कार्रवाई होगी. पीएचइडी की ओर से समय-समय पर यह अभियान चल रहा है. कुछ उद्योगों में भी पानी का अवैध कनेक्शन पाया गया था. सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पीएचइडी के अधिकारी ने बताया कि अवैध कनेक्शन को लेकर इलाके की निगरानी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel