10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल में आश्रित रोजगार योजना पर की गयीं 51 नियुक्तियां

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए बुधवार को सांकतोड़िया स्थित मुख्यालय के संकल्प हॉल में आयोजित विशेष समारोह में 51 नये नियुक्ति-पत्र सौंपे.

नितुरिया.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए बुधवार को सांकतोड़िया स्थित मुख्यालय के संकल्प हॉल में आयोजित विशेष समारोह में 51 नये नियुक्ति-पत्र सौंपे. ये सभी नियुक्तियां राष्ट्रीय कोल वेज एग्रीमेंट के तहत आश्रित रोजगार योजना में की गयीं. समारोह में निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंज़र आलम, निदेशक (मानव संसाधन) गुंजन कुमार सिन्हा और मुख्य सतर्कता अधिकारी दीप्ति पटेल मौजूद रहे. उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को ईमानदारी और निष्ठा से दायित्व निभाने की प्रेरणा दी.

वित्त वर्ष व कैलेंडर वर्ष की उपलब्धियां

इसीएल से जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में 1042 नियुक्तियां आश्रित रोजगार योजना के तहत और 236 नियुक्तियां पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर एंड आर) श्रेणी में की गयी थीं. वहीं, कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक 446 नियुक्तियां आश्रित रोजगार योजना और 189 नियुक्तियां आर एंड आर के अंतर्गत हो चुकी हैं. मालूम रहे कि इसीएल और कोल इंडिया लिमिटेड की यह परंपरा लंबे समय से जारी है, जिसके तहत दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को रोजगार देकर परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दी जाती है. इस पहल का उद्देश्य शोकग्रस्त परिवारों को सहारा देने के साथ-साथ कर्मचारियों और उनके परिजनों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करना है. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के मानव संसाधन प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel