9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुल्टी में अवैध संबंध के शक में अधेड़ की पीट कर हत्या, इलाके में तनाव

मृतक की पत्नी बोली, हत्यारोपियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

घटना के बाद से संदिग्ध आरोपी अनिल नोनिया फरार, पत्नी को थाने ले गयी पुलिस पीड़ित परिवार के सदस्य का दावा, पहले भी गोपाल महतो की जान लेने की अनिल ने की थी कोशिश आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी इलाके में अवैध संबंध के शक में अधेड़ को कुछ बदमाशों ने पीट-पीट कर मार डाला और फिर फरार हो गये. पुलिस ने मृतक का नाम गोपाल महतो(45) बताया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. महतो परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें, तो सोमवार रात इलाके के कुछ दबंगों ने गोपाल महतो को सड़क से अपनी गाड़ी में जबरन बैठा लिया. फिर उन्हें शीतलपुर डिस्पेंसरी मैदान के पास ले जाकर बेतहाशा पीटा गया. बेदम पिटाई से अधेड़ को अधमरा कर आरोपी वहां से फरार हो गये. फिर घटना की सूचना पाते ही कुल्टी थाने के अधीन नियामतपुर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अधमरे गोपाल महतो को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए मुर्दाघर भेज दिया. इधर, घटना का पता चलते ही गोपाल महतो की विधवा कोमल देवी ने आरोप लगाया कि उसके पति पर इससे पहले भी कई बार हमला किया गया था. बताया कि इस संबंध में थाने जाकर शिकायत भी की गयी थी, पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की. पुलिस की निष्क्रियता से उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया. शोकाकुल विधवा ने शिकायत की कि यदि समय रहते कार्रवाई की गयी होती, तो उसका पति आज जिंदा होता और ऐसी घटना नहीं होती. वहीं, उक्त घटना के बाद मृतक के छोटे भाई राजकुमार महतो(36) ने चौंकानेवाला खुलासा करते हुए बताया कि उसके बड़े भाई गोपाल का स्थानीय युवक अनिल नोनिया की पत्नी से अवैध संबंध था. जब अनिल नोनिया जेल में बंद था, तब उसकी पत्नी और गोपाल के बीच करीबी हुई और दोनों के बीच नाजायज ताल्लुकात हो गये थे. यह उसके भाई गोपाल की हत्या की मुख्य वजह है. राजकुमार का दावा है कि जेल से रिहा होने के बाद अनिल को इस संबंध के बारे में पता चला और वह गोपाल को मारने के बहाने ढूंढने लगा. गोपाल पर कई बार हमले भी किये गये. हालांकि बीच में मामला शांत हो गया था, लेकिन सोमवार रात फिर से हमला हुआ और इस बार गोपाल की जान चली गयी. इधर, पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. इस क्रम में आरोपी माने जा रहे अनिल नोनिया की पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गयी है. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही घटना के बाद से फरार अनिल नोनिया की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel