पर्यावरण संरक्षण के दिशा में सरकार का अनूठा प्रयास दुर्गापुर. शनिवार को शहर के सिटी सेंटर इलाके से सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक की कुल सात सरकारी बसों की शुरुआत की गयी, जिसमें इलेक्ट्रिक युक्त दो बसे शहर के विभिन्न इलाकों में चलेगी एवं पांच सीएनजी बसों राज्य के विभिन्न रूटों में चलायी जायेगी. दुर्गापुर में शुरू की गयी एयर कंडीशन युक्त ई-बस से शहर वासियों को गर्मी में एसी का आनंद मिल सकेगा. इन बसों का उद्घाटन राज्य के पंचायत ग्राम उन्नयन मंत्री प्रदीप मजूमदार ने हरि झंडी दिखाकर किया. शहर के दो बसों के अलावा अन्य पांच बसें करुणामई-कोलकाता के लिए दो बस, दुर्गापुर कोलकाता, दुर्गापुर सागर दीघी, एवं दुर्गापुर पुरुलिया शामिल हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्ता, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, महकमा शासक डॉ सौरव चटर्जी, निगम को प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे. मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि दुर्गापुर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गयी. दो बसें शहर में चलेंगी. ये बसें न केवल आरामदायक हैं, इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा. दुर्गापुर को यह पहली वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस मिली है. दो एसी ई-बसें का चार्जिंग के लिए शहर में चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

