9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह रोक रहा ‘मन की बात लेटर बॉक्स’

बीते हफ्ते लेटर बॉक्स में शिकायत-पत्र से रुका बाल विवाह

दुर्गापुर. बाल विवाह रोकने के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर नये-नये उपाय किये जाते हैं. दुर्गापुर में इन दिनों शिक्षा विभाग की ओर से लगाया गया ‘मन की बात गुप्त लेटर बॉक्स’ बाल विवाह रोकने में कारगर साबित हो रहा है. स्कूलों में लगे इस लेटर बॉक्स में छात्र गुप्त तरीके से अपनी निजी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. जिस पर स्कूल प्रबंधन कमेटी गंभीरता से छात्रों की समस्या सुलझाने का प्रयास कर रहा हैं. स्कूल सूत्रों की माने तो इन दिनों बॉक्स में छात्रों द्वारा जमा की गई . शिकायतों में बाल विवाह की समस्या की शिकायतो की समस्या बढ़ी हैं. स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन इन शिकायतों पर कार्रवाई कर रहा हैं. “मोनेर कोथा ” लेटर बॉक्स अब बाल विवाह रोकने का नया रास्ता दिखा रहा हैं. यह बॉक्स पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दुर्गापुर के चार स्कूलों में लगाए गए हैं. महकमा शिक्षा विभाग का दावा है, कि पिछले सात महीनों से इन बॉक्स से स्कूल की कई समस्या के साथ बाल विवाह की शिकायतों की संख्या बढ़ी है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार यह बॉक्स कुछ साल पहले कन्याश्री विभाग की ओर से स्कूल की अंदरूनी एवं छात्रों की समस्या को जानने के लिए लगाए गए थे. जहां स्कूल की पठन पाठन , छात्रों की व्यक्तिगत समस्याएँ, छात्रों की घर और स्कूल की समस्याएँ , स्कूल में शिक्षकों का छात्रों संग आचरण जैसे समस्याओं का विचार छात्र कागज के नोट (टुकड़ों) में लिख कर गुप्त रूप से बॉक्स में जमा करते हैं. इस दौरान छात्र कुछ ऐसी भी समस्या लिख कर जमा करते है जो वे सीधे तौर से अभिभावक या शिक्षक को नहीं बता सकते है . सप्ताह भर के बाद शिक्षक बॉक्स से नोट निकाल कर छात्रों की समस्याओं का समाधान के लिए उपयुक्त पहल करते हैं. इस तरह का बॉक्स 2022 में दुर्गापुर के रॉय रानी हाई स्कूल, गोपाल माठ हाई स्कूल, नेपालीपारा हिंदी हाई स्कूल और नडिहा हाई स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया गया था. पहले तो छात्र इन बॉक्स में अपने मन की कई बातें लिखते थे. नोट में लिखी ज़्यादातर बातें कोई खास मायने नहीं रखती थीं. वे मिड-डे मील में खाने के नमकीन होने की भी शिकायत करते थे. लेकिन पिछले 7 महीनों से इन स्कूलों में लगे बॉक्स में नाबालिगों की शादी की खबरें की शिकायते जमा कराई गई . जिसके बाद स्कूल प्रबंधन के कान खड़े कर दिए. रॉय रानी हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका विपाशा नाइक ने बताया कि पिछले सप्ताह बॉक्स में एक नौवीं कक्षा के छात्रा की शादी होने की शिकायत मिली थी. जिस पर तुरंत स्कूल इंस्पेक्टर को सूचित किया गया एवं उचित कदम उठाकर छात्र की शादी रोक दी गई. दुर्गापुर सर्कल के सब-इंस्पेक्टर ऋतप्रतीक घोष ने कहा, “मोनेर कोथा ” बॉक्स को सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार शुरू किया गया है. जो बाल विवाह रोकने में सफल साबित हो रहा है. बॉक्स से कई घटनाओं के बारे में पता चल रहा है. बॉक्स के जरिए सही सूचना मिलने से चाइल्ड हेल्प लाइन, सर्व शिक्षा मिशन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट समेत जिला अधिकारी गंभीरता से देख रहे हैं. हालांकि यह मामला अभी पायलट प्रोजेक्ट है. आने वाले दिनों में हर स्कूल में ‘मनेर कथा’ बॉक्स का इस्तेमाल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel