फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राखदुर्गापुर. शहर के कोक ओवन थाना अंतर्गत दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) कॉलोनी में शनिवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि घर का फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना से इलाके में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
मकान बंद था, परिवार ट्यूशन से बेटी को लेने गया था
घटना के समय मकान मालिक राजीव कुंडू अपनी पत्नी सुनीता कुंडू के साथ 12 वर्षीय बेटी को ट्यूशन से लेने गये थे. उनके घर लौटने पर देखा गया कि मकान आग की लपटों में घिरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, डीपीएल कॉलोनी के डीएन टाइप इलाके की तीसरी मंजिल पर रहने वाले राजीव कुंडू और उनकी पत्नी सुनीता देवी, जो डीपीएल में नर्सिंग स्टाफ हैं, के घर से रात करीब 9 बजे आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोग दहशत में आ गये. आग की तीव्रता इतनी थी कि पूरा इलाका काले धुएं से भर गया.
दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू
पड़ोसी मौसमी चटर्जी ने तत्काल डीपीएल अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सबसे पहले एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू न पाने पर दूसरी गाड़ी बुलायी गयी. करीब एक घंटे की कोशिश के बाद आग बुझाई जा सकी. घर मालिक का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जतायी जा रही है. इस हादसे में घर का सारा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

