पानागढ़.शनिवार को पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के बाबूनाड़ा औद्योगिक अंचल में मुख्य सड़क पर सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों ने उतर कर विक्षोभ प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि आसपास के गांव की महिलाओं, छात्राओं व युवतियों को देख पार्किंग में मौजूद वाहन के चालक व कर्मचारी अशालीन आचरण करते हैं. जब तब फब्तियां कसी व छींटाकशी की जाती है. वहीं, सड़क के किनारे हैवी वाहनों के इधर उधर खड़ा रहने के कारण भी ग्रामीणों को आवागमन करने में असुविधा होता है. फैक्ट्री में आने वाले वाहन सड़क पर पार्किंग कर रहे हैं. इसके कारण दुर्घटना बढ़ रही है. शाम को लड़कियों के आने जाने पर फब्तियां कसते है वाहन चालक और उसके कर्मी.आज निजी स्पंज आयरन फैक्ट्री गेट के सामने ग्रामीणों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन जताया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि स्कूल -कॉलेज की छात्राएं इस सड़क से गुजरती हैं. सड़क पर ही हैवी वाहन खड़े रहते है.निजी कारखाने के लोग इस दिशा में कुछ नहीं करते है.कारखाना अधिकारियों को कई बार इस तरह से सड़क किनारे पार्क करने से मना किया गया था, लेकिन वे कोई महत्व नहीं दे रहे हैं. इसके कारण बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों को आतंक में इस सड़क से आवागमन करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण सुकुमार घोष ने शिकायत की हमें इस सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण दुर्घटना का डर बना रहता है. शाम के बाद महिलाओं के इस सड़क से गांव जाने आने पर वाहन चालकों और कर्मियों के अभद्र टिप्पणी को सुनना पड़ता है. यह स्थान बदमाशों का अड्डा बन गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिस्थिति को नियंत्रित कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि अब इस दिशा में उपयुक्त कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद अवरोध हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है