15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनआइटी में भाषाई विविधता व शोध संभावनाओं पर हुई सारगर्भित चर्चा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) दुर्गापुर में भारतीय भाषा परिवार पर केंद्रित सेमिनार में भारत की भाषाई एकता, विविधता और शोध की दशा व दिशा पर विशेषज्ञ शिक्षाविदों व फैकल्टी सदस्यों ने सारगर्भित चर्चा की.

दुर्गापुर.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) दुर्गापुर में भारतीय भाषा परिवार पर केंद्रित सेमिनार में भारत की भाषाई एकता, विविधता और शोध की दशा व दिशा पर विशेषज्ञ शिक्षाविदों व फैकल्टी सदस्यों ने सारगर्भित चर्चा की. कार्यक्रम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की भारतीय भाषा समिति की ओर से आयोजित था और इसमें विशेषज्ञों, विद्वानों व फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया.

विशेषज्ञों के व्याख्यान और विचार

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय भाषा समिति के एकेडमिक कंसल्टेंट डॉ. पूर्णेंदु बिकास देबनाथ के वर्चुअल संबोधन से हुई. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रो. सुशील कुमार शर्मा, जो समिति के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर भी हैं, ने वर्चुअल रूप से जानकारीपूर्ण भाषण दिया. सेमिनार में डॉ. काकोली मुखर्जी, पूर्व हेड, भाषा प्रभाग, रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय, भारत सरकार, और डॉ. धीमान भट्टाचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, तुलनात्मक साहित्य, विश्वभारती, शांतिनिकेतन ने व्यक्तिगत रूप से अपने शोध-आधारित लेक्चर प्रस्तुत किए. वक्ताओं ने भारतीय भाषाओं की आपसी संरचना, विरासत, शोध के नए फ्रेमवर्क और भाषाई अध्ययन के भविष्य पर विस्तृत चर्चा की.

किताबों का प्रकाशन और समापन

सेशन के बाद भारतीय भाषा समिति की ओर से प्रकाशित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों ‘कलेक्टेड स्टडीज ऑन भारतीय भाषा परिवार पर्सपेक्टिव्स एंड होराइजन्स’ और ‘भारतीय भाषा परिवार, भाषा विज्ञान में नया फ्रेमवर्क’ को जारी किया गया. कार्यक्रम का समापन एनआइटी दुर्गापुर के मानविकी और समाज विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ श्रीकृष्ण राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel