21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संडे कटौती के खिलाफ न्यू केंदा कोलियरी में केकेएससी का प्रदर्शन

न्यू केंदा कोलियरी केकेएससी के शाखा सचिव देबाशीष चटर्जी ने बताया कि चार महीने पहले ईसीएल प्रबंधन के साथ हुई बैठक में 145 में से 120 संडे देने पर सहमति बनी थी.

संडे कटौती पर प्रबंधन से नाराजगी

अंडाल. इसीएल के केंदा एरिया के न्यू केंदा कोलियरी एजेंट कार्यालय पर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने संडे कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया. न्यू केंदा कोलियरी केकेएससी के शाखा सचिव देबाशीष चटर्जी ने बताया कि चार महीने पहले ईसीएल प्रबंधन के साथ हुई बैठक में 145 में से 120 संडे देने पर सहमति बनी थी. उनके अनुसार 120 संडे से काम चल सकता था और सभी श्रमिकों को बांटकर संडे देने की योजना थी. आरोप है कि अब प्रबंधन 20% संडे काटने का निर्णय लेकर पीछे हट रहा है.

प्रोडक्शन और लाभ का हवाला देकर विरोध

देबाशीष चटर्जी ने कहा कि वर्ष 2024-25 में न्यू केंदा ने ईसीएल को 350 करोड़ रुपये का लाभ दिया है और केंदा एरिया में सबसे अधिक उत्पादन भी यहीं से होता है. उन्होंने कहा कि मेन पावर कम होने के बावजूद संडे कटौती का फैसला अनुचित है. इसी कारण न्यू केंदा कोलियरी के सभी वर्करों ने रविवार की हाजिरी नहीं बनायी. बड़े आंदोलन की चेतावनी

श्रमिकों का कहना है कि सभी 145 श्रमिकों को संडे मिलना चाहिए और संडे मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं है. यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. प्रदर्शन के दौरान न्यू केंदा केकेएससी अध्यक्ष अजय भर, युवा अध्यक्ष जयंत बनर्जी, संजय बनर्जी, विनोद कहार और रंजीत मुखर्जी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel