बांकुड़ा.
जिले के बेलियातोड़ा स्थित जामिनी रॉय कॉलेज एक बार फिर विवादों में आ गया है. आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने यहां के दो प्रोफेसरों को धमकाया और गाली-गलौज की. बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. हालांकि इस वीडियो के सही होने की तसदीक प्रभात खबर नहीं करता. मामले में भाजपा व माकपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, वहीं शिक्षकों के एक वर्ग ने भी इसे गंभीर चिंता का सबब बताया है. इल्जाम है कि बरजोड़ा ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष कालिदास मुखर्जी और स्थानीय नेता जयंत दास ने प्राचार्य की मौजूदगी में भूगोल विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण यादव और बांग्ला विभाग के प्रोफेसर कुंतल सिन्हा को जान से मारने की धमकी दी. दोनों प्रोफेसरों ने इसकी शिकायत बेलियातोड़ थाने और पुलिस अधीक्षक(एसपी) को मेल के जरिए दी, पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया. पीड़ित प्रोफेसरों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से शिक्षण माहौल प्रभावित हो रहा है और असुरक्षा बढ़ रही है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 अगस्त को इतिहास विभाग के प्रोफेसर मार्शल सोरेन पर हमला किया गया था, जब उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का विरोध किया था. उस घटना के विरोध में आदिवासी समुदाय ने बेलियातोड़ा बाजार में जुलूस निकाला था. पूर्व माकपा विधायक सुजीत चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर तृणमूल नेताओं की कड़ी निंदा की. उसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया. भाजपा ने इसे ‘तृणमूल का थ्रेट-कल्चर’ बताया.वहीं, तृणमूल नेताओं ने सभी आरोपों को नकारते हुए उलटा दोनों प्रोफेसरों को ही दोषी बताया है. विवाद के विरोध में बुधवार को जिले के विभिन्न कॉलेजों में प्रदर्शन किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

