14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संडे कटौती के खिलाफ कोलियरी में जैक का प्रदर्शन

काजोड़ा एरिया के सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी में संडे कटौती और प्रबंधन की कथित तानाशाही के विरोध में जॉइंट एक्शन कमिटी (जैक) ने प्रदर्शन किया.

अंडाल.

काजोड़ा एरिया के सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी में संडे कटौती और प्रबंधन की कथित तानाशाही के विरोध में जॉइंट एक्शन कमिटी (जैक) ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एचएमएस कॉर्पोरेट वेल्फेयर सदस्य विष्णुदेव नोनिया ने आरोप लगाया कि प्रबंधन मजदूरों के साथ मनमानी रवैया अपनाता है और उन्हें धमकाया जाता है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक मजदूर की ऑन-ड्यूटी मौत हुई थी, जिसे लेकर आरोप है कि प्रबंधन के दबाव के कारण उन्हें हार्ट अटैक आया. इसके अलावा संडे हॉलिडे लेने वाले मजदूरों का वेतन काटे जाने का भी आरोप लगाया गया. इन्हीं दो मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि ईसीएल प्रबंधन ने मांगों को नजरअंदाज किया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा. इस दौरान एआईटीयूसी कॉर्पोरेट जेसीसी सदस्य गुरुदास चक्रवर्ती, एचएमएस कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष सफल सिन्हा, केकेएससी सेंट्रल काजोड़ा अध्यक्ष सुरेश सिंह, एरिया शाखा सचिव संदीप चटर्जी और काजोड़ा एरिया वेल्फेयर सदस्य प्रताप कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel