12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाराबनी बीडीओ कार्यालय का जैक ने किया घेराव

ग्रामीणों ने बताया कि चरणपुर आठ नंबर गांव में आठ सितंबर को लगभग 50 सशस्त्र अपराधियों ने स्थानीय महिलाओं के साथ मारपीट की, छेड़छाड़ की, कपड़े फाड़े और कई गरीब परिवारों के घरों में लूटपाट की.

बाद में सौंपा छह सूत्री मांगों का ज्ञापन

रूपनारायणपुर. बाराबनी थाना क्षेत्र के चरणपुर आठ नंबर गांव में हमला करने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा, पुनर्वास व मुआवजा देना, इसीएल व एमपीएल खदान प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करने, बाराबनी के सभी माइन क्षेत्रों में नियमित पुलिस गश्त और सुरक्षा सुनिश्चित करना, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने और कोयला खदानों में माइनिंग गतिविधियों से उत्पन्न भूमिकंपन और जोखिम को तत्काल रोकना तथा पुनर्वास का कार्य पूरा नहीं होने तक ग्रामीण क्षेत्रों में माइनिंग गतिविधियों को स्थगित रखने के मुद्दे को बाराबनी जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्थानीय बीडीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को संबंधित सभी जगहों तक पहुंचाएंगे और इस दिशा में उचित कार्रवाई करेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि तत्काल प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम बड़े पैमाने पर जन आंदोलन खड़ा करके इस मुद्दे को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संबंधित आयोगों के समक्ष ले जायेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि चरणपुर आठ नंबर गांव में आठ सितंबर को लगभग 50 सशस्त्र अपराधियों ने स्थानीय महिलाओं के साथ मारपीट की, छेड़छाड़ की, कपड़े फाड़े और कई गरीब परिवारों के घरों में लूटपाट की. जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ये बदमाश लंबे समय से खदानों में सिंडिकेट के जरिये अवैध गतिविधियां चला रहे हैं.

ये लोग बेगुनिया, जामग्राम, गौरंडी सहित बाराबनी के अन्य माइन्स में भी इसी तरह का आतंक, भय का माहौल पैदा कर रहे हैं. जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 13 सितंबर को चरणपुर हाटतला में भी प्रदर्शन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel