18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 संस्थानों के काटे गये अवैध वॉटर कनेक्शन

पीएचइडी का मेन पानी के पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लेने को लेकर किसी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई.

पहले से दिया था नोटिस, शुक्रवार को हुई कार्रवाई, घरों में अवैध कनेक्शन पर अभी एक्शन नहीं ‘हर घर जल परियोजना’ से जोड़ा जायेगा हर घर, 2025 तक पूरा हो जायेगा काम आसनसोल/रूपनारायणपुर. पेयजल की समस्या बढ़ने के बाद पीएचइ विभाग की नींद खुली और अवैध तरीके से लिये गये पानी का कनेक्शन काटने को लेकर शुक्रवार को सालानपुर प्रखण्ड के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई शुरू हुई. इस दिन कुल 33 होटल, दुकान और कारखानों में अवैध तरीके से लिया गया पानी के लाइन को जेसीबी मशीन लगाकर जमीन के अंदर से उखाड़ फेंका गया. इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मची हुई है. हालांकि पीएचइडी का मेन पानी के पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन लेने को लेकर किसी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो दिन पूर्व अवैध कनेक्शन लेनेवालों को नोटिस किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई हुई. इसे लेकर थाना में कोइ शिकायत नहीं हुई है. कार्रवाई के दौरान मौजूद पीएचइडी के अधिकारी ने बताया कि सालानपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में कुल 30 प्रतिष्ठानों में मौजूद अवैध पानी कनेक्शन काटने का नोटिस दिया गया था. इसके बाद भी दो तीन अवैध कनेक्शन मिला, जिसे भी काट दिया गया. अवैध पानी कनेक्शन काटने को लेकर जिला से आदेश मिला है. यह कार्रवाई शुक्रवार से शुरू हुई. फिलहाल विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों में लिया गया कनेक्शन को काटने का आदेश जारी हुआ है. घर में जो अवैध कनेक्शन लिए हैं, उनपर बाद में कार्रवाई होगी. हालांकि हर घर जल परियोजना में सभी के घरों में पानी पहुंच जाएगा. अवैध पानी कनेक्शन के कारण हर घर जल परियोजना भी प्रभावित हो रहा है. पर्याप्त पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है. इसलिए यह एक्शन लिया जा रहा है. यह जारी रहेगा. शिल्पांचल में पेयजल की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस ठंडी के मौसम में भी पानी की समस्या को लेकर जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसबीच हर घर जल परियोजना का कार्य भी चल रहा है. इस कार्य को 2024 में पूरा होना था, लेकिन संभावना यह जतायी जा रही है यह कार्य वर्ष 2025 के अंत तक ही पूरा हो पायेगा. जहां भी यह परियोजना का कार्य पूरा हो गया है. वहां भी पानी सही तरीके से नहीं पहुंच रहा है. इसे लेकर जांच पड़ताल के बाद यह बात सामने आयी कि भारी संख्या में दुकान, होटल, कारखाना व अन्य प्रतिष्ठान अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन लिए हुए हैं. जिसके कारण लोगों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है. जिसे लेकर यह कार्रवाई शुरू हुई है. सालानपुर प्रखंड में दर्जनों बड़े कारखानों में अवैध कनेक्शन पाया गया, जिन्हें काट दिया गया. इससे पहले भी यह अभियान चला था, अभियान खत्म होते ही पुनः कनेक्शन जोड़ लिया जाता है. अनेकों कारखाना के मालिक पानी कनेक्शन के लिए आवेदन किये हुए हैं, लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें