11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में गृहिणी पापिया गोप की संदिग्ध स्थिति में मौत, तनावपूर्ण माहौल

पापिया के मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाते हुए घर में तोड़फोड़ की और सास-ससुर की पिटाई की.

मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया

रानीगंज. आमकोला गांव में 23 वर्षीय गृहिणी पापिया गोप की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया. पापिया के मायके वालों ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाते हुए घर में तोड़फोड़ की और सास-ससुर की पिटाई की.

परिजनों का आरोप: दहेज के लिए प्रताड़ना

पापिया के मामा विद्युत राय और मौसी प्रिया मंडल ने कहा कि शादी के बाद से ही पापिया को दहेज और पैसों के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. हाल ही में दुर्गा पूजा से पहले 1,00,000 रुपये की मांग की गयी, जिसे पूरा न कर पाने पर पापिया की हत्या कर दी गयी. परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पापिया की एक साल की बेटी को संरक्षण में देने की मांग कर रहे हैं.

ससुराल पक्ष का बयान और पुलिस कार्रवाई

पार्थ गोप के परिवार का दावा है कि सुबह सब कुछ सामान्य था, लेकिन मामूली कहासुनी के बाद पापिया ने फंदा लगाकर आत्महत्या की. उन्होंने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

रानीगंज थाने की निमचा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने पापिया के पति पार्थ गोप और ससुर सुनील गोप को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ जारी है. इसके अलावा, मायके वालों द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था और आमकोला गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. पुलिस सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel