छात्रा की चीख सुन सड़क से गुजर रहे दो युवक पहुंचे जंगल में, जिन्हें देखते ही छात्रा का सेलफोन ले फरार हो गये पहले से मौजूद तीनों युवक सेलफोन के बदले 3000 रुपये देने के आश्वासन पर हैवानों के चंगुल से छूटी छात्रा, गैंगरेप के साथ, जबरन वसूली व छिनतई की भी जुड़ी हैं धाराएं
शिवशंकर ठाकुर, आसनसोल
दुर्गापुर के सुनसान जंगल में लड़का-लड़की को पकड़ने के बाद पैसे को लेकर समझौता नहीं होने पर आरोपी ने दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. मालदह जिला के कालियाचक इलाके का निवासी व छात्रा का सहपाठी वासिफ अली (23) उसे बहला फुसला कर एडवेंचर के लिए रात के अंधेरे में परानगंज के घने जंगल में लेकर चला गया था. वहां उसने छात्रा के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया, जिसका छात्रा ने विरोध किया. दोनों के बीच टकराव के दौरान ही बिजरा गांव के तीन युवक वहां पहुंच गये, जिन्हें देखते ही वासिफ सकपका गया और अपनी जान बचाने के लिए छात्रा को वहीं उनके बीच अकेला छोड़कर भाग गया. इसके बाद मामला पैसे की वसूली का बन गया. वहां पहुंचे तीनों युवक अब पैसे वसूलना चाहते थे. पैसे की मांग के लिए छात्रा से उसके दोस्त को फोन कराया, पर वह पैसे लेकर जंगल में वापस आया नहीं. उसके नहीं आने पर वहां खड़े तीनों युवकाें में से एक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मंगलवार की रात को वासिफ को भी गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर एनटीएस थाना में कांड संख्या 131/25 में बीएनएस की धारा 70(1)/3/5 (सामूहिक दुष्कर्म) के मामले दर्ज हुए थे. मंगलवार को पुलिस ने इस कांड में और दो धाराएं 304(2) और 308 (2)जोड़ दी. यह दोनों धारा छिनतई और जबरन वसूली से जुड़ी है. सूत्रों के अनुसार जांच के आधार पर कुछ अन्य धाराएं भी जुड़ सकती है. मामले में प्रत्यक्ष रूप से शामिल सारे आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. परोक्ष रूप से किसी की संलिप्तता है या नहीं, पुलिस यह भी खंगाल रही है.
रात में एडवेंचर के लिए निकलना पड़ा भारी, सवालों के घेरे में करियर
रात के अंधेरे में सुनसान जंगल में लड़का-लड़की का जाना कितना घातक हो सकता है, यह दुर्गापुर की घटना ने उजागर कर दिया है. एक गलत निर्णय से मेडिकल के दो छात्रों के कैरियर दांव पर लग गया है, साथ ही इनके पारिवारिक प्रतिष्ठा को भी आघात लगा है. दुष्कर्म के आरोपियों का एक गलत निर्णय उनके पूरे परिवार को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस घटना से जुड़े लोगों के अलावा राज्य की जनता भी इसका खामियाजा भुगत रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रात को लड़कियों के जंगल में जाना कोई अपराध नहीं है. छात्रा के साथ जो हुआ, वह अपराध है. सिर्फ जंगल में ही नहीं, बिना अनुमति व सहमति के किसी भी महिला को छूना अपराध है. जिसे रोकना कानून का काम है.
शुक्रवार रात 7:58 से 9:29 बजे के बीच छात्रा के साथ क्या हुआ?
निजी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार शुक्रवार रात 7:58 बजे छात्रा अपने सहपाठी (वासिफ) के साथ डिनर करने के लिए कैम्पस से बाहर निकली. सहपाठी अकेले रात 8:42 मिनट पर अकेले लौटा. निकास गेट पर पांच-छह मिनट टहलने के बाद 8:48 बजे फिर चला गया. फिर दोनों एक साथ रात 9:29 बजे पर लौटे और छात्रा 9:31 बजे गर्ल्स हॉस्टल की ओर चली गयी. इस डेढ़ घंटे के दौरान छात्रा के साथ जो हुआ, वह कल्पना से भी परे है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वासिफ ने छात्रा को बहला-फुसला कर एडवेंचर के बहाने रात को जंगल में ले गया. वहां छात्रा के साथ वह गलत हरकतें करने लगा, जिसका छात्रा ने विरोध किया. इस पर दोनों में टकराव हो गया. इसी दौरान स्थानीय बिजरा गांव के तीन युवक भी वहां आ गये. इनलोगों को देखते ही वासिफ छात्रा को वहां अकेले छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. बिजरा गांव के तीनों युवकों का इरादा इस युगल से पैसे ऐंठने का था. छात्रा के पास पैसा नहीं मिलने पर इन लोगों ने उसके फोन से ही वासिफ को फोन किया और उसे बुलाया, ताकि पैसा लिया जा सके. वासिफ नहीं आया. वह तब तक कैंपस में पहुंच गया था. उसके नहीं आने से वहां पधारे बिजरा गांव के तीनों युवक गुस्से में थे. इसी बीच एक युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म कर दिया. उसकी चीख सुन कर पास से साइकिल लेकर गुजर रहे बिजरा गांव के ही दो अन्य युवक वहां आ पहुंचे. इन दोनों को देख कर पहले से वहां मौजूद तीनों आरोपी (युवक) छात्रा का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. छात्रा ने दोनों युवकों से कहा कि वह मुसीबत में है. तीन युवक उसके साथ मारपीट करके मोबाइल छीनकर भाग गये हैं. इन युवकों ने छात्रा के मोबाइल नंबर पर जब फोन किया तो तीनों युवक वहां आ गये और तीन हजार रुपये की मांग की. अब इस मामले में पांचों युवक शामिल हो गये. इस बार छात्रा ने अपने फोन से वासिफ को फोन किया और पैसे लेकर आने को कहा. वासिफ ने छात्रा की बात अनसुनी कर पूछा कि अब तक तुम वहां क्या कर रही हो ? छात्रा समझ गयी कि वासिफ कुछ नहीं करने वाला. उसने पांचों से कहा कि फोन रख लीजिए, मैं कल आप लोगों को पैसे देकर फोन ले जाऊंगी. इस पर उनलोगों ने छात्रा को छोड़ दिया.
वासिफ झाड़ियों में छिप छात्रा के आने का कर रहा था इंतजार
जंगल में हैवानों के बीच बुरी तरह फंसी छात्रा को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मदद करने की जगह उसका दोस्त वासिफ घटनास्थल के पास ही सड़क किनारे झाड़ियों में छिप कर छात्रा के आने का इंतजार कर रहा था. उसे जानना चाह रहा था कि छात्रा के साथ वे तीनों युवक भी तो नहीं आ रहे हैं ? क्योंकि, वे उसके साथ बदसलूकी कर सकते थे. छात्रा को जैसे ही वासिफ ने अकेले आते देखा, तो वह झाड़ियों से निकल कर बाहर आ गया और फिर दोनों 9:29 बजे पर एकसाथ कैंपस में दाखिल हो गये.
छात्रा के कपड़े पर लगे धब्बे ने खोल दी पोल प्रबंधन को मिली सूचना
छात्रा जब अपने कमरे में आयी, तो उसके कपड़े पर खून के धब्बे लगे थे. इसे देखते ही उसकी अन्य दोस्तों ने उससे पूछा कि क्या हुआ ? कथित तौर पर तब उसने बताया था कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इसकी सूचना प्रबंधन तक पहुंची और छात्रा को तुरंत अस्पताल में दाखिल कर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस आकर जांच शुरू की और छात्रा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हो गयी. पीड़िता ने अस्पताल प्रबंधन को जो लिखित शिकायत की थी, उसमें वासिफ का भी जिक्र था, लेकिन पुलिस को शिकायत देने के दौरान ड्राफ्टिंग में वासिफ का नाम कट गया था. बाद में इस कांड में वासिफ की संलिप्तता की बात सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
भिन्न-भिन्न आरोपों के लिए जुड़ेंगी विभिन्न धाराएं, फिलहाल है सामूहिक दुष्कर्म
इस कथित दुष्कर्म कांड में अब तक कुल छह आरोपी – अपु बाउरी (24), फिरदौस शेख (25), नसरुद्दीन शेख (23), शेख रियाजुद्दीन (31) और शफीक शेख (28) पकड़े गये हैं. ये सारे स्थानीय बिजरा गांव के रहने वाले हैं. छात्रा का सहपाठी वासिफ अली भी गिरफ्तार है. इनमें तीन वे हैं, जो दुष्कर्म की घटना से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं. दो आरोपी घटना के बाद आये और पैसे की वसूली के साथ जुड़ गये. वासिफ की भूमिका छात्र के साथ जंगल में गलत हरकत करने की है. इसके साथ मोबाइल छिनतई भी हुई. दुर्गापुर अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस केस में एडिंग सेक्शन देकर अन्य धाराएं जोड़ सकती है. चार्जशीट के दौरान आरोपियों पर अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग धाराओं में आरोप तय किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

